Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार हैं Apple के नए MacBook Pro के फीचर्स, यहां जानें सभी खास बातें

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 03:00 PM (IST)

    पॉपुलर टेक्नोलॉजी ब्रांड एप्पल ने नए MacBook Pro को पेश किया है। इस बार पेश किए गए दोनों ही मॉडल को नए प्रोसेसर के साथ दमदार फीचर्स दिए गए हैं। मॉडल की बैटरी लाइफ को भी सुधारा गया है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    pple announces new MacBook Pro, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रीमियम टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने हाल ही में अपने दो लैपटोप को नए रूप में पेश किया है। नए MacBook Pro laptops को 14 और 16 इंच मॉडल में पेश किया गया है। एप्पल के दोनों ही मॉडल को नए प्रोसेसर M2 Pro और M2 Max के साथ लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी हो कि साल 2021 में कंपनी ने MacBook Pro को पेश किया था। ऐसे में आप भी जानना चाहेंगे कि नए MacBook Pro को किन बदलावों के साथ पेश किया गया है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इस बार कंपनी ने किन नए बदलावों के साथ अपने दोनों लैपटोप मॉडल पेश किए हैंः

    डिजाइन और कलर

    सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो एप्पल ने नए MacBook Pro laptops के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है। कंपनी के पुराने MacBook Pro जैसे ही डिजाइन में नए MacBook Pro को उतारा गया है। जबकि रंग की बात करें तो इस बार नए MacBook Pro को दो रंगों में खरीदने का मौका मिल रहा है। नए MacBook Pro को सिल्वर और स्पेस ग्रे रंग में खरीद सकते हैं।

    कार्यक्षमता और बैटरी

    एप्पल ने अपने दोनों ही मॉडल को इस बार नए प्रोसेसर M2 Pro और M2 Max के साथ उतारा है. M2 Max प्रोसेसर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह नए मॉडल को कई तरह से बेहतर बनाता है। मॉडल की कार्यक्षमता ही नहीं बल्कि बैटरी लाइफ को भी सुधारा गया है।

    स्टोरेज

    नए MacBook Pro में स्टोरेज की बात करें तो मॉडल्स 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किए गए हैं। खास बात ये है कि रैम को 96 जीबी जबकि स्टोरेज को 8 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    कनेक्टिविटी के ढेरों विकल्प

    नए MacBook Pro में कनेक्टिविटी के लिए ढेरों विकल्प जोड़े गए हैं। मॉडल में SDXC कार्ड स्लोट, HDMI पोर्ट, 3.5 mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए MagSafe 3 पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

    ये भी पढ़ेंः 

    Samsung के इस फ्लैगशिप फोन में मिलेगा 200MP का धांसू कैमरा, अंधेरे में भी खींच सकेंगे कमाल की फोटो

    itel ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में पेश किए दो नए मॉडल, यहां जानिए इनकी खूबियां