Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने 7 स्मार्टफोन्स के लिए Android P Beta को किया पेश, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    गूगल ने ‘एंड्रॉयड पी’ का पब्लिक बीटा वर्जन पेश कर दिया है। ‘एंड्रॉयड पी’ का पब्लिक बीटा वर्जन गूगल पिक्सल और पिक्सल 2 सीरीज के अलावा सात स्मार्टफोन्स में उपलब्ध होगा।

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 09 May 2018 01:56 PM (IST)
    गूगल ने 7 स्मार्टफोन्स के लिए Android P Beta को किया पेश, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। गूगल ने ‘एंड्रॉयड पी’ का पब्लिक बीटा वर्जन पेश कर दिया है। कंपनी ने कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में वार्षिक डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में पब्लिक बीटा वर्जन को कई स्मार्टफोन के लिए पेश किया है। गूगल ने इसी साल ‘एंड्रॉयड पी’ को डेवेलपर्स प्रिव्यू के लिए पेश किया था, जिसमें नॉच और प्राइवेसी रिस्ट्रिक्शन जैसे फीचर्स रिवील किए गए थे। हालांकि नए ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल वर्जन तब पेश नहीं किया गया था। ‘एंड्रॉयड पी’ का पब्लिक बीटा वर्जन गूगल पिक्सल और पिक्सल 2 सीरीज के अलावा सात स्मार्टफोन्स में उपलब्ध होगा। इन स्मार्टफोन्स में नोकिया 7 Plus, सोनी एक्सपीरिया XZ2, शाओमी मी Mix 2S, ओप्पो R15 Pro, वीवो X21, इसेंशियल PH‑1 और जल्द लॉन्च होने वाला वनप्लस 6 शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें एक्सेस?

    android.com/beta पर जाकर साइन-अप करने पर ‘एंड्रॉयड पी’ बीटा को इंस्टॉल किया जा सकता है। ध्यान रखें की आपको ‘एंड्रॉयड पी’ के लिए साइन-अप करना ही होगा, चाहे फिर आप ‘एंड्रॉयड ओ’ बीटा प्रोग्राम का हिस्सा ही क्यों न हों। यानी ‘एंड्रॉयड ओ’ बीटा पर साइन अप करने वाले यूजर्स को भी ‘एंड्रॉयड पी’ वैसे ही साइन अप करना होगा। यूजर को उसी गूगल अकाउंट से साइन-अप करना होगा जिससे उन्होंने अपने स्मार्टफोन पर साइन-अप किया होगा। एक बार एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम का ‘टर्म्स ऑफ सर्विस’ एक्सेप्ट करने पर आप ‘एंड्रॉयड पी’ को लेकर अपना फीडबैक कंपनी के साथ साझा कर सकते हैं।

    डिवाइस बैकअप

    यहां ध्यान देना जरूरी है कि बीटा वर्जन में कई सारे बग्स होंगे। इसलिए अच्छा होगा कि अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में किसी भी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने से पहले उसका बैकअप बना लें।

    गूगल पिक्सल और पिक्सल 2 सीरीज पर कैसे करें एक्सेस?

    गूगल स्मार्टफोन के यूजर्स को एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम के लिए अपने गूगल अकाउंट से साइन-अप करना होगा।

    दूसरे स्मार्टफोन पर कैसे करें एक्सेस?

    ‘एंड्रॉयड पी’ ओवप द एयर (OTA) अपडेट नोकिया 7 Plus, सोनी एक्सपीरिया XZ2, शाओमी मी Mix 2S, ओप्पो R15 Pro, वीवो X21, इसेंशियल PH‑1 और वनप्लस 6(लॉन्च होना अभी बाकी है) जैसे स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध नहीं है। यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पी में फ्लैश करना होगा। इसके लिए यूजर्स को गूगल के एंड्रॉयड बीटा प्रोगाम पेज पर जाना होगा और वहां दिए सभी निर्देशों का पालन करना होगा।

    बीटा वर्जन से कैसे करें स्विच?

    ‘एंड्रॉयड पी’ बीटा वर्जन को अपने डिवाइस में एक्सेस करने वाले यूजर्स को अपने आप प्री रिलीज अपडेट मिलेंगे। यूजर अपने हिसाब से ‘एंड्रॉयड पी’ से वापस पुराने वर्जन वाले एंड्रॉयड पर वापस आ सकते हैं। हालांकि ऐसा करने पर उनका पिछला पुरा डाटा डिलीट हो जाएगा। जो यूजर्स इस प्रोग्राम को आखिर तक एक्सेस करेंगे उन्हें एंड्रॉयड पी का स्टेबल पब्लिक रिलीज मिलेगा, जिससे बाद उनका डाटा डिलीट नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें:

    आपका फेसबुक का पासवर्ड किसी और के पास तो नहीं, इन तरीकों से लगाएं पता

    न 5 लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, कीमत 15,000 रुपये से भी कम

    13000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद