Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel ने Intex संग पेश किए 3 सस्ते स्मार्टफोन्स, इनसे होगी टक्कर

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Dec 2017 09:50 AM (IST)

    एयरटेल के मेरा पहला स्मार्टफोन के तहत लॉन्च हुए फोन्स की किन फोन्स से होगी टक्कर, पढ़ें विस्तार से

    Airtel ने Intex संग पेश किए 3 सस्ते स्मार्टफोन्स, इनसे होगी टक्कर

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने घरेलू हैंडसेट मैन्युफैक्चर्स इंटेक्स के साथ साझेदारी कर अपनी 'मेरा पहला स्मार्टफोन' पहल को और विस्तार देने की कोशिश की है। कार्बन और सेलकॉन के साथ पार्टनरशिप करने के बाद एयरटेल ने अब इस भारतीय ब्रैंड के साथ पार्टनरशिप की घोषणा कर दी है। इस पार्टनरशिप के तहत ही इंटेक्स के तीन स्मार्टफोन्स एक्वा लायंस N1, एक्वा A4 और एक्वा S3 को कम कीमत पर पेश कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों फोन्स की क्या है कीमत?

    लॉन्च हुए फोन्स में से इंटेक्स लायंस N1 को सबसे सस्ती कीमत में पेश किया गया है। इस फोन की इफेक्टिव कीमत 1649 रुपये है।

    एयरटेल-इंटेक्स एक्वा लायंस N1:

    इंटेक्स एक्वा लायंस N1 में 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट, 1.1 GHz मीडियाटेक प्रोसेसर, 1400mAh बैटरी, 1GB रैम, 8GB इंटरनल स्टोरेज, 2MP रियर और 0.3MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है। इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    एक्वा लायंस N1 के साथ एयरटेल ने एक्वा A4 और एक्वा S3 दो और स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। एक्वा A3 एयरटेल मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम का प्रीमियम स्मार्टफोन है।

    एक्वा S3:

    इंटेक्स एक्वा S3 में तीनों फोन्स से सबसे बेहतर स्पेसिफिकेशन्स है। इसे 4379 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर पेश किया गया है। इस फोन में 5 इंच के एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन 1.3GHz क्वैड कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 8MP का प्राइमरी और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के पावर बैकअप के लिए 2450 mAh की बैटरी दी गई है।

    इंटेक्स एक्वा A4:

    इंटेक्स एक्वा A4 1999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर पेश किया गया है। स्मार्टफोन में 4 इंच का डिस्प्ले, 1.3GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर, 1750 mAh बैटरी, एंड्रॉयड नॉगट ओएस, 1GB रैम, 8GB इंटरनल स्टोरेज, 5MP प्राइमरी कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी स्टोरेज को 64GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

    उपभोक्ताओं को देने होंगे कितने पैसे?

    उपभोक्ताओं को एक्वा लायंस N1 के लिए 3149 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। एक्वा A4 के लिए 3499 रुपये और एक्वा S3 के लिए 5879 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी ।

    बंडल प्लान के साथ आएंगे फोन:

    मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ये स्मार्टफोन्स भी 169 रुपये के मासिक बंडल प्लान के साथ आएंगे। एयरटेल 169 रुपये के प्लान के अंतर्गत यूजर्स को प्रति दिन 500MB डाटा के साथ 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलेंगी। उपभोक्ताओं को लगातार 36 महीनों तक 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। 18 महीने बाद यूजर्स को 500 रुपये का कैश रिफंड मिलेगा। 36 महीने बाद अतिरिक्त 1000 रुपये का कैश रिफंड दिया जाएगा। इसका मतलब कुल 1500 रुपये का रिफंड दिया जाएगा । अगर उपभोक्ता लगातार 36 महीनों तक रिचार्ज नहीं कराते या पहले 18 महीने में 3000 रुपये का रिचार्ज कराने में असफल रहते हैं तो उन्हें कैशबैक नहीं मिलेगा।

    एयरटेल के इन फोन्स की टक्कर में अन्य फोन्स भी मौजूद है। आइये ऐसे ही कुछ फोन्स पर डालें एक नजर:

    JioPhone: यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Micromax Bharat 1: इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4G LTE, VoLTE और ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

    माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा 4 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1.3 Ghz प्रोसेसर के साथ 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह ड्यूल सिम फोन एंड्रॉयड मार्शमैलौ पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 1300 mAh की बैटरी मौजूद है। कैमरे की बात करें तो, इसमें 2MP का रियर और 0.3MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस मौजूद है।

    यह भी पढ़ें:

    घर बैठे शॉपिंग करने में मदद करेंगी ये एप्स

    एंड्रॉयड फोन की स्क्रीन को करना चाहते हैं रिकॉर्ड तो ये हैं 2017 के बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर

    जांच के दायरे में आई Trucaller और Wechat समेत 42 चाइनीज एप्स