घर बैठे शॉपिंग करने में मदद करेंगी ये एप्स
ऑनलाइन एप्स की मदद से आप घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हॉलीडे सीजन में ज्यादातर स्टोर्स में डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाते हैं। इन ऑफर्स के तहत प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत से लेकर डिस्काउंट, फ्लैट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स मिलते हैं। ऐसे में जरूरू नहीं कि आप मॉल या स्टोर्स में जाकर ही शॉपिंग करें। आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन के जरिए भी शॉपिंग कर सकते हैं। ऐसे में ऑनलाइन कई ऐसी एप्स है जो आपको इसमें मदद करेंगी। तो आइए जानते हैं ऐसे कुछ शॉपिंग एप्स के बारे में।
Retail Me Not
यह एप कपड़ो से लेकर फूड और रेस्तरां तक सभी की जानकारी देता है। इस एप का इस्तेमाल कर यूजर डिस्काउंट कूपन भी जीत सकते हैं।
Shopular
शॉपुलर आपके सभी पसंदीदा स्टोरों को एक ही स्थान पर समेकित करता है। परिणामस्वरूप, आपको एक एप से दूसरे में खोज करने की जरूरत नहीं हैं। शॉपुलर की सबसे अच्छी सुविधा यह है कि यह आपके द्वारा अनुसरण किए जा रहे प्रोडक्ट पर किसी भी तरह की छूट या कीमत में बदलाव की जानकारी भेजता है।
Red Laser
रेड लेजर आपको हजारों ऑनलाइन स्टोरों में बेस्ट डील को खोजने में मदद करेगा। आपको बस इतना करना होगा कि प्रोडक्ट के बारकोड को स्कैन करें और उसे वापस पाने के लिए प्रतीक्षा करें। अगर आप चाहें, तो आप अपने घर में डिलीवरी करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
ShopAdvisor
अगर आपने इस एप को अपने फोन में इंस्टॉल किया है तो आपको अपने पसंदीदा प्रोडक्ड की कीमत के कम ज्यादा की जानकारी दी जाती हैं।
Shopsavvy
इस एप में बहुत सारी विशेषताएं हैं। इसमें एक प्राइस चेकर, बारकोड स्कैनर, क्यूआर कोड स्कैनर और सेल सर्च इंजन जैसे फीचर मौजूद हैं जो सभी एक ही एप में मिलेंगे। आप अलग-अलग दुकानों के प्रोडक्ट की कीमत को भी जांच सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।