Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16GB रैम और 5,000mAh की बड़ी बैटरी की बैटरी के साथ लॉन्च हुई Oppo की ये खास सीरीज, जानें कीमत और खूबियां

    Updated: Thu, 23 May 2024 05:33 PM (IST)

    Oppo ने चीन में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 12 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro को शामिल किया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो इसमे आपको 50MP प्राइमरी कैमरा 5000mAh की बैटरी और 16GB रैम की सुविधा मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    चीन में लॉन्च हुए Oppo Reno 12 सीरीज , यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क , नई दिल्ली। लंबे इंतजार और कई हफ्तों के टीजर और लीक के बाद,Oppo ने अपनी Reno 12 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में Reno 12 और Reno 12 प्रो शामिल हैं। इन डिवाइस में कई खास फीचर्स दिए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB तक रैम की सुविधा मिलती है। आइये इस डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

    Oppo Reno 12 की कीमत

    कीमत की बात करें तो ये डिवाइस कई स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। यहां हम आपको सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    • Reno 12 (12G +256GB) - 2,699 युआन (लगभग 31,620 रुपये)
    • Reno 12 (12GB+512GB) - 2,999 युआन (लगभग 35135 रुपये )
    • Reno 12 (16GB+256GB) - 2,999 युआन (लगभग 35135 रुपये)
    • Reno 12 (16GB+512GB) - 3,199 युआन (लगभग 37478 रुपये)
    • Reno 12 प्रो (12GB +256GB) - 3,399 युआन (लगभग 39821रुपये)
    • Reno 12 प्रो (12GB +512GB) - 3,699 युआन (लगभग 43336 रुपये)
    • Reno 12 प्रो (16GB +512GB) - 3,999 युआन (लगभग 46850 रुपये)

    आपको बता दें कि रेनो 12 और रेनो 12 प्रो को कई कलर वेरिएंट में पेश किया गया हैं। जहां रेनो 12 सिल्वर, ब्लैक और पीच में आता है, वहीं प्रो मॉडल ब्लैक, पर्पल और गोल्ड में आता है।

    इन डिवाइस की प्री-ऑर्डर शुरू हो गई है और पहली सेल 31 मई 2024 को चीन में शुरू होगी।

    यह भी पढ़ें - UBON J18 Future Pods ईयरपॉड्स डिस्प्ले के साथ भारत में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

    Oppo Reno 12 सीरीज के फीचर्स

    डिस्प्ले- ओप्पो रेनो 12 प्रो और रेनो 12 में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है।

    प्रोसेसर- रेनो 12 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ स्टार स्पीड एडिशन के साथ आता है, जबकि रेनो 12 डाइमेंशन 8250 स्टार स्पीड एडिशन के साथ आता है। इस दोनों फोन 16GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज हैं।

    कैमरा- रेनो 12 सीरीज में 50MP वाइड-एंगल लेंस, 50MP पोर्ट्रेट लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए इन डिवाइस में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

    बैटरी- दोनों स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है।

    यह भी पढ़ें - Vivo X Fold 3 Pro: भारत में इस दिन एंट्री लेगा वीवो का ये फ्लैगशिप फोन, मिलेंगी कई खास खूबियां