Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UBON J18 Future Pods ईयरपॉड्स डिस्प्ले के साथ भारत में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

    Updated: Thu, 23 May 2024 03:30 PM (IST)

    UBON ने भारत में इन-डिस्प्ले वाले ईयरपॉड्स UBON J18 Future Pods भारत में लॉन्च किए हैं। ये ईयरपॉड्स डायनेमिक ट्रांसड्यूसर के साथ आते हैं जो दमदार बेस साउंड ऑफर करते हैं। UBON J18 Future Pods के फीचर्स की बात करें तो इसमें च कंट्रोल एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (एएनसी) बढ़िया बैटरी मिलती है। इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    UBON J18 Future Pods डिस्प्ले केस के साथ हुए लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑडियो एक्सेसरीज ब्रांड UBON ने भारत में नया ईयरपॉड लॉन्च किया है। कंपनी का यह ईयरपॉड UBON J18 Future Pods के नाम से पेश किया गया है। इसमें बिल्ट इन डिस्प्ले और टच कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह देश में लॉन्च पहला डिस्प्ले वाला ईयरपॉड है। शानदार डिजाइन के साथ आने वाला यह ईयरपॉड यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के साथ हाई क्वालिटी साउंड ऑफर करते हैं।

    UBON J18 Future Pods के फीचर्स की बात करें तो इसमें टच कंट्रोल, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (एएनसी), बढ़िया बैटरी बैकअप मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये ईयरपॉड्स दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं।

    UBON J18 Future Pods: की कीमत

    UBON J18 Future Pods को कंपनी ने भारत में 2499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसे ऑनलाइन कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला वनप्लस का 5G स्मार्टफोन मिल रहा सस्ता, Flipkart पर मिल रही दमदार डील

    UBON J18 Future Pods की खूबियां

    UBON J18 Future Pods को लेकर कंपनी का दावा है कि ये दमदार बेस साउंड ऑफर करता है। इसकी दूसरी सबसे बड़ी हाइलाइट स्मार्ट चार्जिंग केस है।

    इसमें 1.45-इंच का LED टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें इनकमिंग कॉल मैसेज, म्युजिक प्लेबैक, सोशल मीडिया अपडेट और दूसरे जानकारी मिलती है। इसके साथ ही यूजर्स इसकी मदद से सेल्फी भी ले सकते हैं।

    इस ईयरपॉड के बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 60 घंटे का बैकअप देती है। इस ईयरबड्स में डायनेमिक ट्रांसड्यूसर के साथ आता है, जो दमदार साउंड क्वालिटी ऑफर करता है।

    UBON के लेटेस्ट ईयरपॉड्स एएनसी और ईएनसी, एडेप्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं।

    यह भी पढ़ें: Nothing Phone (3): नथिंग के अपकमिंग फोन में होगा iPhone 15 Pro जैसा एक्शन बटन! सीईओ Carl Pei ने शेयर की फोटो

    comedy show banner
    comedy show banner