YouTube पर वीडियो देखने का बदलने जा रहा अंदाज, ढेरों फीचर्स की होगी भरमार; चेक करें लिस्ट
YouTube New Features गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। यूट्यूब पर यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को पेश किया जा रहा है। कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए जा रहे हैं तो कुछ आने वाले दिनों में देखे जा सकेंगे। नए फीचर एंड्रॉइड और वेब यूजर्स के लिए पेश हो रहे हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 08:45 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।
यूट्यूब पर यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को पेश किया जा रहा है। कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए जा रहे हैं तो कुछ आने वाले दिनों में देखे जा सकेंगे। यहां यूट्यूब के नए फीचर्स को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-
गाना गुनगुना कर होगी रिकॉर्डिंग सर्च
यूट्यूब यूजर्स के लिए ऐप पर वीडियो सर्च करना पहले से आसान होने जा रहा है। यूट्यूब यूजर्स ऑरिजनल रिकॉर्डिंग सर्च करने के लिए गा सकते हैं, इसके अलावा गुनगुना कर भी गाना खोजा जा सकता है।कंपनी AI की मदद से ऑरिजनल रिकॉर्डिंग का मैच खोजेगी। यह फीचर आने वाले दिनों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश हो रहा है।
लॉक स्क्रीन पर चलेगा वीडियो
यूट्यूब पर यूजर्स के लिए लॉक स्क्रीन ऑन मोबाइल फीचर पेश किया जा रहा है। इस फीचर के साथ यूजर यूट्यूब का इस्तेमाल मोबाइल और टैबलेट पर लॉक स्क्रीन के साथ भी कर सकेगा।