Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube पर वीडियो देखने का बदलने जा रहा अंदाज, ढेरों फीचर्स की होगी भरमार; चेक करें लिस्ट

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 08:45 AM (IST)

    YouTube New Features गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। यूट्यूब पर यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को पेश किया जा रहा है। कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए जा रहे हैं तो कुछ आने वाले दिनों में देखे जा सकेंगे। नए फीचर एंड्रॉइड और वेब यूजर्स के लिए पेश हो रहे हैं।

    Hero Image
    YouTube वीडियो देखने का बदल जाएगा अंदाज, ढेरों फीचर्स की होगी भरमार

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

    यूट्यूब पर यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को पेश किया जा रहा है। कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए जा रहे हैं तो कुछ आने वाले दिनों में देखे जा सकेंगे। यहां यूट्यूब के नए फीचर्स को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाना गुनगुना कर होगी रिकॉर्डिंग सर्च

    यूट्यूब यूजर्स के लिए ऐप पर वीडियो सर्च करना पहले से आसान होने जा रहा है। यूट्यूब यूजर्स ऑरिजनल रिकॉर्डिंग सर्च करने के लिए गा सकते हैं, इसके अलावा गुनगुना कर भी गाना खोजा जा सकता है।

    कंपनी AI की मदद से ऑरिजनल रिकॉर्डिंग का मैच खोजेगी। यह फीचर आने वाले दिनों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश हो रहा है।

    लॉक स्क्रीन पर चलेगा वीडियो

    यूट्यूब पर यूजर्स के लिए लॉक स्क्रीन ऑन मोबाइल फीचर पेश किया जा रहा है। इस फीचर के साथ यूजर यूट्यूब का इस्तेमाल मोबाइल और टैबलेट पर लॉक स्क्रीन के साथ भी कर सकेगा।

    दोगुना हो सकेगी प्लेबैक स्पीड

    किसी वीडियो को फास्ट फॉर्वर्ड करने के लिए डबल टैप के साथ 10 सेकेंड का लीप दे सकते हैं। हालांकि, अब यूजर्स के लिए प्लेबैक स्पीड भी डबल होने जा रही है।

    यूजर्स के लिए डबल प्लेबैक स्पीड का यह फीचर आने वाले दिनों में देखा जा सकेगा।

    ये भी पढ़ेंः YouTube में Data Saver ऑन होने पर भी उड़ रहा है नेट, इस सेटिंग के डिसेबल होने की वजह से हो रहा ऐसा

    वीडियो का बेस्ट मोमेंट नहीं होगा मिस

    यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए बड़े प्रीव्यू थम्बनेस्ल लॉन्च कर चुका है। इस सुविधा के साथ यूजर वीडियो के किसी खास मोमेंट को वीडियो बैक कर उस पार्ट को आसानी से प्ले कर सकता है।

    एक ही टैब में सारी सुविधाएं

    यूट्यूब पर लाइब्रेरी टैब और अकाउंट पेज को मर्ज कर यूट्यूब टैब ऑप्शन में बदल दिया गया है। इस टैब के साथ यूजर पुराने देखे गए वीडियो, प्लेलिस्ट्स, डाउनोलड और अपने परचेस वीडियो को एक जगह पा सकता है।