हिंदी सीखें इन मुफ्त एप्स की मदद से
हमको आपको कुछ हिंदी शब्दकोष और व्याकरण एप्स के बारे में बता रहे हैं, इन एप्स के प्रयोग से आपके लिए हिंदी सीखना और समझना हो जाएगा एकदम आसान:
आज यानि 14 सितम्बर हिंदी दिवस है, लेकिन आज भी बहुत लोग हैं जो हिन्दी की शुद्ध वर्तनी (शब्दों की स्पेलिंग) के ज्ञान से अंजान है, ऐसे में जरूरत पड़ती है कि किसी हिंदी डिक्शनरी का प्रयोग किया जाए,ताकि व्याकरण में गलतियां न हो। अब यह हर किसी के लिए संभव नहीं कि वह एक भारी-भरकम हिंदी शब्दकोष लेकर घूमे। इसलिए आज हमको आपको कुछ हिंदी शब्दकोष और व्याकरण एप्स के बारे में बता रहे हैं, इन एप्स के प्रयोग से आपके लिए हिंदी सीखना और समझना हो जाएगा एकदम आसान:
Hindi Vyakaran: आप हिंदी सीखने के लिए ट्यूशन क्लास या फिर किसी बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट में जाने की सोच रहे हैं तो यह ख्याल दिमाग से निकाल दें, क्योंकि इस एप के द्वारा आप अपने एंड्रायड पर ही हिंदी बोलना और लिखना सीख सकते हैं, वह भी ज्यादा जटिल नियमों के फेर में पड़े बिना। बस इस एप को डाउनलोड करें और एकदम सरल तरीके से हिंदी सीख लें। यह एप एंड्रायड के लिए फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
फेसबुक से जुड़ी है कोई समस्या तो हल पूछें सीधा जुकरबर्ग से
Learn Hindi Grammar in 30 Days: यह एप उन छात्रों के लिए ज्यादा उपयोगी है जिनका कोई हिंदी बैकग्राउंड नहीं है। इस एप से आप सरल तरीके से हिंदी व्याकरण सीख सकते हैं, इसमें दी गई सूचनाएं बहुत non-academic style में दी गई है, इसके कारण हिंदी सीखना जटिल नही लगता। यह भी एंड्रायड के लिए फ्री में उपलब्ध है।
Hindi Grammar: यह एप उन लोगों के लिए ज्यादा कारगर है, जो हिंदी व्याकरण से संबंधित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यह हिन्दी व्याकरण सीखने के लिए एक बेहतर एप है। इस एप के द्वारा आप हिंदी व्याकरण के संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण इत्यादि का अच्छा और सरल ज्ञान ले सकते हैं। एंड्रायड के लिए यह एप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है।
Shabdkosh English Hindi Dictionary: हिंदी डिक्शनरी के लिए इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है और इसे बहुत हद तक विश्वसनीय भी माना जाता है। शब्दकोश डॉट कॉम की यह डिक्शनरी बहुत उपयोगी है। एंड्रायड के लिए यह मुफ्त में उपलब्ध है।
Hinkhoj English Hindi Dictionary: हिंदी और इंग्लिश शब्दों के अर्थ जानने के लिए यह भी उपयोगी एप है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। एंड्रायड के लिए यह मुफ्त में उपलब्ध है।
Hike Messenger ने लांच किया ‘फ्री ग्रुप कॉलिंग’
Hindi Dictionary: अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी दोनों तरह के शब्दों का अर्थ जानना हो तो यह एप बहुत उपयोगी है। इस एप के लिए अगर आप किसी भी एक हिंदी शब्द का अर्थ खोजेएंगे तो जवाब में आपको ढ़ेरों विकल्प, उस शब्द के अर्थ के रूप में उपलब्ध हो जाते है। इस एप की खासियत यह है कि इसे ऑफलाइन भी प्रयोग कर सकते है। इसे गूगल प्ले स्टोर से एंड्रायड के लिए मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।