Move to Jagran APP

Whatsapp स्टेटस को जल्द ही Facebook स्टोरी के रूप में कर पाएंगे पोस्ट

Whatsapp अंततः ऐसा फीचर लेकर आने वाला है जिसमे यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट्स को Facebook स्टोरीज में भी शेयर कर पाएंगे।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 27 Jun 2019 03:19 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2019 03:22 PM (IST)
Whatsapp स्टेटस को जल्द ही Facebook स्टोरी के रूप में कर पाएंगे पोस्ट
Whatsapp स्टेटस को जल्द ही Facebook स्टोरी के रूप में कर पाएंगे पोस्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Whatsapp अंततः ऐसा फीचर लेकर आने वाला है, जिसमे यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट्स को Facebook स्टोरीज में भी शेयर कर पाएंगे। यह फीचर कुछ समय से डेवलपमेंट स्टेज पर है। अब ऐसी खबर है की कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग की शुरुआत कर दी है। यह फीचर उन सभी यूजर्स को दिखाई देगा, जिन्होंने बीटा प्रोग्राम के लिए साइन-अप किया हुआ है। इसके तहत यूजर्स को अपने Whatsapp अकाउंट्स को Facebook से लिंक करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ऐप, स्टेटस को फेसबुक स्टोरी के तौर पर शेयर करने के लिए डाटा शेयरिंग API का इस्तेमाल करेगी।

loksabha election banner

Verge की रिपोर्ट के अनुसार, Whatsapp इस फीचर को टेस्टिंग के लिए इनेबल कर रही है। इसका मतलब है की इस फीचर को जल्द ही स्टेबल वर्जन में रोल-आउट किया जा सकता है। शेयर टू फेसबुक स्टोरी का बटन यूजर के स्टेटस के नीचे लाइव किया जाएगा। उस पर क्लिक करने पर यूजर फेसबुक ऐप पर ले जाएगा, जहां जाकर पोस्ट किया जा सकेगा। यह विकल्प आपके स्टेटस को इंस्टाग्राम, जीमेल और गूगल फोटोज जैसी ऐप्स में शेयर करने का भी विकल्प देगा।

प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए, whatsapp दोनों प्लेटफॉर्म्स को लिंक नहीं कर रहा है। जिस तरह बाकी सभी ऐप्स APIs का इस्तेमाल कर के iOS और Android पर शेयरिंग करती है, उसी तरह Whatsapp पर भी शेयरिंग फीचर काम करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, Whatsapp ने स्टेटस को ऑटोमेटिकली शेयर का विकल्प नहीं रखा है। कंपनी का कहना है की, यह यूजर्स का निर्णय है की वो स्टेटस शेयर करना चाहते हैं या नहीं।

WhatsApp से संबंधित कई बुक्स Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Whatsapp - Complete Guide: How to use Whatsapp and exchange messages without having to pay for SMS

इस फीचर को सबसे पहले, एंड्रॉइड के लिए Whatsapp बीटा वर्जन 2.19.151 पर स्पॉट किया गया था। उस समय फीचर पर काम किया जा रहा था और यूजर्स को दिखाई है दे रहा था। अब, रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को टेस्टिंग के लिए इनेबल कर दिया गया हैं। इसका मतलब हैं की बीटा यूजर्स अब इस फीचर को देख पाएंगे।

WhatsApp से संबंधित कई बुक्स Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Whatsapp Messenger guide

यह भी पढ़ें:

Amazon Mi Days Sale हुई शुरू, Xiaomi के स्मार्टफोन्स से एंड्रॉइड टीवी पर मिल रही बिग डील्स

सावधान! गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं 2000 से भी ज्यादा Fake ऐप्स

iPhone XR से लेकर Oppo A5s तक इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुए ₹25,501 तक की कटौती 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.