Move to Jagran APP

Amazon Mi Days Sale हुई शुरू, Xiaomi के स्मार्टफोन्स से एंड्रॉइड टीवी पर मिल रही बिग डील्स

Xiaomi Mi Days Sale की शुरुआत Amazon पर हो चुकी है। सेल की शुरुआत 26 जून को हुई थी।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 27 Jun 2019 12:54 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2019 01:30 PM (IST)
Amazon Mi Days Sale हुई शुरू, Xiaomi के स्मार्टफोन्स से एंड्रॉइड टीवी पर मिल रही बिग डील्स
Amazon Mi Days Sale हुई शुरू, Xiaomi के स्मार्टफोन्स से एंड्रॉइड टीवी पर मिल रही बिग डील्स

नई दिल्ली,टेक डेस्क। Xiaomi Mi Days Sale की शुरुआत Amazon पर हो चुकी है। सेल की शुरुआत 26 जून को हुई थी। Amazon पर Xiaomi की यह सेल 30 जून तक चलेगी। सेल के दौरान Mi और Redmi के फोन्स पर CitiBank के जरिये 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। Mi Days Sale के लिए Amazon ने CitiBank के साथ पार्टनरशिप की है। इसमें क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। कई Xiaomi फोन्स पर एक्स्ट्रा एक्सचेंज वैल्यू भी मिल रही है। सेल में Amazon सिर्फ Xiaomi के फोन्स की नहीं बल्कि एंड्रॉइड टीवी और कंपनी की अन्य एक्सेसरीज की बिक्री भी कर रहा है। जानते हैं इस सेल में मिल रहे कुछ बेस्ट ऑफर्स के बारे में:

loksabha election banner

- Redmi 6A: भारत में पिछले साल हुए इस फोन को सेल के दौरान Rs 5,999 में खरीदा जा सकता हैं। यह कीमत फोन के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मॉडल की हैं। इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को Rs 6499 में खरीदा जा सकता हैं।

- Redmi 6 Pro: Redmi का यह फोन भारत में पिछले साल Redmi 6A के साथ लॉन्च हुआ था। Redmi 6 Pro को Rs 9999 की शुरूआती कीमत में खरीदा जा सकता हैं। यह कीमत फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की है।

- Xiaomi Mi A2: Amazon इस फोन पर Rs 3000 तक की एक्स्ट्रा एक्सचेंज वैल्यू दे रहा है। इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल को Rs 10,999 में खरीदा जा सकता है। Amazon इस मॉडल पर Rs 1000 की एक्स्ट्रा एक्सचेंज वैल्यू ऑफर कर रहा है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को Rs 15,999 में खरीदा जा सकता है। इसी के साथ, Amazon इस फोन पर Rs 3000 तक की एक्स्ट्रा एक्सचेंज वैल्यू ऑफर कर रहा है।

Mi के हेडफोन्स को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

- Redmi Note 5 Pro: Amazon पर इस फोन को Rs 11,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की है।

- Redmi 6: इस फोन का बेस मॉडल 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत Rs 6999 है। इसी का 3GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल Rs 7499 की कीमत में आता है।

- सेल के दौरान Redmi 7 और Redmi Y3 क्रमश: Rs 7,999 और Rs 9,999 की शुरआती कीमत में मिल रहा है।

- Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोन्स Rs 1499 की कीमत में उपलब्ध हैं।

- Mi पॉवरबैंक्स Rs 899 की शुरूआती कीमत में मिल रहे हैं।

- Mi LED TV 4C PRO 80 cm (32) HD रेडी एंड्रॉइड टीवी (ब्लैक) Rs 12,999 में आ रहा है।

- Mi LED TV 4A PRO 123.2 cm (49) फुल एचडी एंड्रॉइड टीवी (ब्लैक) Rs 29,999 की कीमत में उपलब्ध है।

- Mi LED TV 4 PRO 138.88 cm (55) अल्ट्रा एचडी एंड्रॉइड टीवी (ब्लैक) Rs 47,999 में आ रहा है।

Mi के चार्जर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

 यह भी पढ़ें:

₹20,000 से कम वाले Motorola One Vision की पहली सेल आज Flipkart पर होगी शुरू

Nubia Red Magic 3 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर होगी शुरू, पढ़ें

4000mAh बैटरी के साथ LG W30 Pro, W30 और W10 लॉन्च, कीमत ₹8,999 से शुरू

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.