Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Payment और Dark Mode समेत ये 4 नए फीचर्स WhatsApp पर जल्द होंगे पेश

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 25 Jun 2019 08:33 AM (IST)

    डार्क मोड समेत ऑनलाइन स्टेटस छुपाने और पैसे के लेन-देन जैसे फीचर्स यूजर एक्सपीरियंस दोगुना कर सकते हैं

    Payment और Dark Mode समेत ये 4 नए फीचर्स WhatsApp पर जल्द होंगे पेश

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का एक्सपीरियंस और बेहतर करने के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी 4 नए फीचर्स को जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर पेश करने वाला है। अगर ऐप की लोकप्रियता की बात करें तो इसके उपभोक्ता डेढ़ अरब से ज्यादा हो गए हैं। इसमें डार्क मोड समेत ऑनलाइन स्टेटस छुपाने और पैसे के लेन-देन जैसे फीचर्स शामिल हैं। इन फीचर्स से यूजर एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp के 4 नए फीचर्स:

    Dark Mode: WhatsApp पर डॉर्क मोड ऑन करने के बाद यूजर्स की आंखों पर कम स्ट्रेन पड़ेगा। यह मोड रात में ज्यादा काम आएगा। इस फीचर के तहत फोन की बैटरी भी कम खर्च होगी। फिलहाल यह सुविधा कंपनी के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं कराई गई है। लेकिन जल्द ही इसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जाने की खबर आ रही है।

    ऑनलाइन स्टेटस करें Hide: कंपनी जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर पेश करने की तैयारी में है जिसके जरिए यूजर्स अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा पाएंगे। इस फीचर के जरिए लोग अपने लास्ट सीन, रीड और रिसीप्ट स्टेटस पर पूरा नियंत्रण रख पाएंगे।

    WhatsApp से संबंधित कई बुक्स Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Whatsapp - Complete Guide: How to use Whatsapp and exchange messages without having to pay for SMS

    फोटो साइज: WhatsApp पर यूजर्स अपने दोस्तों के साथ फोटोज शेयर करते हैं। इस पर फोटो शेयर करने से फोटो का रेजोल्यूशन अपने आप कम हो जाता है जिससे फोटो की क्वालिटी कम हो जाती है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए बिना रेजोल्यूशन घटाए बड़े आकार की फोटो शेयर करने की सुविधा दी जाएगी।

    WhatsApp Pay: इस वर्ष जुलाई तक यूजर्स का पेमेंट डाटा भारत में स्टोर करने की जरुरत को पूरी कर रिजर्व बैंक ऑफर इंडिया से नए सिरे से अप्रूवल लेने के लिए संपर्क कर सकती है। RBI ने 6 अप्रैल 2018 को एक सर्कुलर जारी कर यह कह था कि सभी सिस्टम प्रोवाइडर्स को पेमेंट सिस्टम से संबंधित डाटा भारत में ही स्टोर करना है जिसमें पूरी एंड-टू-एंड ट्रांजेक्शन डिटेल्स होनी चाहिए। खबरों की मानें तो WhatsApp, RBI से जुलाई में संपर्क करेगी। इससे पहले वो भारत में यूजर का पेमेंट डाटा स्टोर करने के जरूरत को पूरा करेगी। इसके बाद कंपनी इस सर्विस को भारत में लॉन्च कर सकती है।

    WhatsApp से संबंधित कई बुक्स Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Whatsapp Messenger guide

    यह भी पढ़ें:

    Redmi 7A बनाम Realme C2: जानें बजट स्मार्टफोन की जंग में कौन रहा बेहतर

    Kirin 810 ने Snapdragon 730 को छोड़ा पीछे, हासिल किए इतने प्वाइंट्स

    ICC World Cup 2019: BSNL इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ दे रहा है फ्री Hotstar प्रीमियम 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप