Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहे जितनी लंबी हो WhatsApp चैट लिस्ट, काम के मैसेज नहीं होंगे मिस; 3 से ज्यादा कॉन्टैक्ट्स हो सकेंगे जल्द पिन

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 09:15 AM (IST)

    वॉट्सऐप का इस्तेमाल करोड़ो यूजर्स करते हैं। एक बडे़ यूजर बेस के साथ वॉट्सऐप को लेकर हर किसी की अलग जरूरत होती है। अपने हर यूजर का खास ख्याल रखते हुए कंपनी लगातार नए अपडेट्स जारी करती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी बहुत जल्द 3 से ज्याादा चैट्स को पिन करने की सुविधा लाने जा रही है। यह सुविधा एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगी।

    Hero Image
    लंबी वॉट्सऐप चैट लिस्ट के बीच काम के मैसेज नहीं होंगे अब मिस, जल्द आ रहा नया अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आप भी वॉट्सऐप चैट को पिन करते हैं।

    अगर हां तो खुश हो जाइए बहुत जल्द इस फीचर से जुड़ी एक परेशानी खत्म होने जा रही है। जी हां, ये परेशानी 3 से ज्यादा चैट्स पिन न कर सकने की है।

    वॉट्सऐप पर नए अपडेट्स के साथ 3 से ज्यादा चैट्स पिन करने की सुविधा पेश होने जा रही है।

    वॉट्सऐप के इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा

    वॉट्सऐप पर चैट पिन करने को लेकर Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस सुविधा को पेश करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Play Beta Program के साथ वॉट्सऐप 2.24.6.13 वर्जन अपडेट के साथ इस नए बदलाव को देखा जा रहा है।

    इस नए बदलाव को लेकर इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में 3 से ज्यादा चैट्स को पिन करते हुए दिखाया गया है।

    क्या है वॉट्सऐप पर चैट पिन फीचर

    दरअसल, वॉट्सऐप पर नए मैसेज के साथ चैट टॉप पर नजर आती हैं। ऐसे में कई बार वॉट्सऐप यूजर के लिए कुछ चैट्स बहुत जरूरी होती हैं, नए मैसेज के बीच ये चैट्स लिस्ट में कहीं नीचे शिफ्ट हो जाती हैं।

    वॉट्सऐप यूजर को काम की चैट्स खोजने में परेशानी न आए, इसके लिए पिन फीचर मिलता है। पिन करने के साथ जरूरी चैट्स हमेशा टॉप पर नजर आती हैं।

    हालांकि, अभी तक वॉट्सऐप यूजर 3 चैट्स को ही जरूरत के आधार पर प्राथमिकता दे सकता है।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp का नया Message Pin फीचर Chat Pin से है एकदम अलग, 1 महीने तक नहीं गायब होगा जरूरी मैसेज

    कितनी वॉट्सऐप चैट्स हो सकेंगी पिन

    रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप पर बहुत जल्द यूजर्स को 5 चैट्स पिन करने का ऑप्शन मिल सकता है। हालांकि, कंपनी का यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर है।

    कंपनी अपने यूजर्स के लिए फ्यूचर अपडेट के साथ फीचर पेश कर सकती है।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp Tricks: चैटिंग ऐप पर जरूरी मैसेज नहीं होंगे मिस, ऐसे करें काम के चैट्स को पिन