Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Tricks: चैटिंग ऐप पर जरूरी मैसेज नहीं होंगे मिस, ऐसे करें काम के चैट्स को पिन

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 09:00 PM (IST)

    वॉट्सऐप पर यूजर के पूरे फोन की पूरी कॉन्टेक्ट लिस्ट ही मौजूद होती है। ऐसे में कई बार काम की जरूरी चैट्स मिस हो जाती हैं। वॉट्सऐप पर बहुत से कॉन्टेक्ट्स की चैट्स में से काम की चैट मिस न हो इसके लिए चैट को पिन करने की सुविधा मिलती है। वॉट्सऐप चैट को पिन कर लेते हैं तो प्लेटफॉर्म पर जरूरी चैट्स लिस्ट में टॉप पर नजर आती हैं।

    Hero Image
    चैटिंग ऐप WhatsApp पर जरूरी मैसेज नहीं होंगे मिस, ऐसे करें काम के चैट्स को पिन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय में वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर कर रहा है। घर की गृहणी से लेकर स्कूल-कॉलेज गोइंट बच्चे और वर्किंग प्रोफेशनल्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप यूजर के फोन की पूरी कॉन्टेक्ट लिस्ट ही ऐप पर नजर आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम की चैट्स को कर सकते हैं पिन

    हालांकि, वॉट्सऐप पर सभी कॉन्टेक्ट्स से रोजाना बात नहीं हो पाती है। वहीं कुछ कॉन्टेक्ट्स यूजर के लिए बेहद काम के और जरूरी होते है। ये कॉन्टेक्ट्स यूजर की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े होते हैं।

    ऐसे में कई बार यूजर अपने जरूरी कॉन्टेक्ट्स के मैसेज को किसी ही कीमत पर मिस नहीं कर सकता है। बहुत से कॉन्टेक्ट्स और मैसेज के बीच कई बार काम का मैसेज मिस हो जाता है। ऐसे में यूजर के लिए वॉट्सऐप पर चैट को पिन करने की सुविधा मिलती है।

    क्या है वॉट्सऐप चैट पिन फीचर

    दरअसल, वॉट्सऐप चैट को इस फीचर के साथ खास अहमियत दे सकते हैं। वॉट्सऐप पर चैट पिन फीचर के साथ तीन कॉन्टेक्ट्स को प्राथमिकता दी जा सकती है। चैट पिन करने के साथ यूजर के वॉट्सऐप पर तीन चैट टॉप पर रहती हैं। इसके साथ ही नए मैसेज इसके नीचे शो होते हैं।

    वॉट्सऐप चैट को कैसे करें पिन

    • वॉट्सऐप चैट को पिन करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • वॉट्सऐप ओपन करने के बाद काम की चैट्स पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।
    • लॉन्ग प्रेस करने के बाद वॉट्सऐप के टॉप पर पिन का ऑप्शन नजर आता है।
    • पिन करने वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • जैसे ही चैट को पिन कर लेते हैं, चैट के आगे पिन आइकन नजर आने लगता है।
    • ठीक इसी तरह दो और चैट को पिन किया जा सकता है।

    वॉट्सऐप चैट को अनपिन करने के लिए चैट पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।

    लॉन्ग प्रेस करने के बाद वॉट्सऐप के टॉप पर अनपिन का ऑप्शन नजर आता है।

    अनपिन करने वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।