अब Twitter पर नहीं होगा कोई ट्रोल, इस तरह रिप्लाई हो जाएगा HIDE
यह फीचर यूजर को यह आजादी देगा कि वो इस बात पर नियंत्रण रख सकें कि उनका रिप्लाई और ट्वीट कौन देखेगा और कौन नहीं ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ाने और प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर का नाम Hide Replies है। यह फीचर यूजर को यह आजादी देगा कि वो इस बात पर नियंत्रण रख सकें कि उनका रिप्लाई और ट्वीट कौन देखेगा और कौन नहीं। यह यूजर की प्राइवेसी के लिए एक बेहतर कदम माना जा रहा है। इस फीचर को केवल कनाडा में ही लाइव किया गया है। इसे बाकी के देशों में कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
जानें Hide Replies के बारे में: यह फीचर यूजर को किसी पोस्ट पर किए गए रिप्लाई को छुपाने का मौका देगा। इस फीचर को इनेबल करने के लिए ट्वीट के साथ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Hide Replies का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा। हालांकि, यह विकल्प यूजर को नहीं दिया जाएगा कि वो हमेशा ही रिप्लाई बटन को हाइड कर सकें। कोई भी यूजर रिप्लाई को हमेशा के लिए छुपा नहीं पाएंगे।
यूजर्स को क्या होगा फायदा: इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कई बार लोग आपको आपके रिप्लाई के जरिए ट्रोल करने की कोशिश करते हैं। रिप्लाई हाइड करने से आपके ट्रोल होने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस फीचर को इनेबल करने से किसी को भी आपका रिप्लाई दिखाई नहीं देगा।
Twitter ने पेश किया नया डिजाइन: यह डिजाइन पहले के मुताबिक काफी बेहतर है। यह पहले से तेज, बेहतर और नए कलर थीम के साथ पेश किया गया है। यूजर्स इस नए अपडेट में अपनी मनपसंद कलर थीम का चुनाव कर सकते हैं। इसे रोलआउट कर दिया गया है। धीरे-धीरे यह सभी यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस बदलाव को यूजर्स अब मोबाइल, टैबलेट और डेस्कटॉप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।