Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस ऐप को भूलकर भी न करें डाउनलोड, खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, RBI ने दी चेतावनी

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2019 07:18 PM (IST)

    RBI ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर यूजर इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो उनका अपनी डिवाइश पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है

    इस ऐप को भूलकर भी न करें डाउनलोड, खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, RBI ने दी चेतावनी

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ऑनलाइन अकाउंट और फोन हैकिंग की गतिविधियां पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गई है। पिछले कुछ समय में कई ऐसी खबरें सामने आई हैं जिनमें किसी के अकाउंट हैक होने या स्मार्टफोन हैक होने की घटनाएं शामिल थीं। अब एक नई खबर आई है जिसमें कहा जा रहा है कि अगर यूजर ने सोशल मीडिया या किसी और माध्यम से AnyDesk नाम की मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की कोशिश की तो उनका बैंक अकाउंट हैक हो सकता है। इसके लिए RBI ने चेतावनी भी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने जारी की चेतावनी:

    सबसे पहले आपको ये बता दें कि AnyDesk एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो यूजर के मोबाइल या लैपटॉप के जरिए बैंक अकाउंट से लेनदेन कर सकता है। RBI ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर यूजर इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो उनका अपनी डिवाइस पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है। हैकर्स दुनिया के किसी भी कोने से यूजर की डिवाइस को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही आपके बैंक अकाउंट से पैसा भी चुरा सकते हैं। RBI ने चेतावनी जारी कर लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है।

    AnyDesk कैसे करती है काम?

    इस ऐप यानी AnyDesk को फोन में डाउनलोड करने के बाद यह ऐप यूजर के फोन पर 9 डिजिट का ऐप कोड जनरेट करता है। इसके बाद हैकर्स यूजर को बैंक की तरफ से फोन करते हैं और कोड मांगते हैं। अगर यूजर हैकर को कोड दे देता है तो हैकर्स यूजर का बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। यही नहीं, हैकर्स बिना यूजर को पता लगे उसके फोन की सभी जानकारी डाउनलोड कर सकता है।

    इससे पहले भी एक खबर सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि Currency Converter और Battery SaverMobi ऐप्स स्मार्टफोन के मूव होने पर उस फोन में Payload को फैला देती है। इसका नाम Anubis Trojan है।

    स्मार्टफोन का मूव होना कैसे करता है मालवेयर की मदद?

    अगर मालवेयर यूजर के फोन में मोशन सेंसर इन्फॉर्मेशन को लेने में कामयाब हो जाता है तो इसका सीधा मतलब यह है कि यह मालवेयर किसी व्यक्ति के फोन में ही इंस्टॉल हुआ है। वहीं, अगर फोन में कोई मोशन सेंसर नहीं है तो मालवेयर से प्रभावित ऐप को सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने पकड़ लिया है और इसे जांचा जा रहा है।

    इस खबर की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    Amazon Apple Fest: iPhone से MacBook तक इन प्रोडक्टस पर मिलेगा 16000 रु तक का डिस्काउंट

    Airtel के 100 रु और 500 रु के टॉकटाइम रिचार्ज पैक्स की हुई वापसी, पढ़ें बेनिफिट्स

    TRAI का नया Best Fit Plan: अब भाषा और क्षेत्र के हिसाब से चुने चैनल्स, जानें हर बात