पतंजलि स्वदेशी मैसेज ऐप Kimbho 27 अगस्त को होगी लॉन्च, वॉट्सऐप को मिलेगी कड़ी टक्कर
Kimbho का मार्केट में एंट्री करना वॉट्सऐप के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पतंजलि आर्युवेदा ने वॉट्सऐप को चुनौती देने के लिए नई मैसेजिंग ऐप Kimbho लॉन्च की है। इसका ट्रायल वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि इस ऐप को 27 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, जल्द ही इसे एप्पल के ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Kimbho पर क्या है कंपनी का कहना?
पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आर्चाय बालकृष्णन ने ट्विट कर बताया, “Kimbho ऐप अब एक नए अवतार और बेहतर फीचर्स के साथ तैयार है।” वहीं, पतंजलि के प्रवक्ता ने बताया कि जब 31 मई को इस ऐप को एक दिन के लिए लॉन्च किया गया था तो इसे मात्र 3 घंटों में 1.5 लाख लोगों ने डाउनलोड किया था। आपको बता दें कि कंपनी ने इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 दिन के लिए इसलिए लॉन्च किया था ताकि वो यूजर्स का फीडबैक जान पाएं। पतंजलि के प्रवक्ता एस के टीजारावाल ने कहा, “Kimbho एक सेफ, सिक्योर और स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है।”
कंपनी के प्रवक्ता ने आगे कहा कि इसके लॉन्च के अगले 12 दिन के ट्रायल पीरियड के दौरान कंपनी इसके लाखों डाउनलोड्स की उम्मीद लगा रही है। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि जैसे ही इसका तकनीकी डेवलपमेंट फेज पूरा हो जाएगा वैसे ही इस ऐप को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया जाएगा।
वॉटेसऐप को कड़ी टक्कर देगी Kimbho:
देखा जाए तो मार्केट में वॉट्सऐप की काफी लोकप्रियता है। इसे लगभग हर स्मार्टफोन यूजर इस्तेमाल कर रहा है। वहीं, जियो ने अपने फीचर फोन में वॉट्सऐप उपलब्ध कराकर इसे फीचर फोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में Kimbho का मार्केट में एंट्री करना वॉट्सऐप के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा। Kimbho के लॉन्च होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि इसे लोगों से क्या प्रतिक्रिया मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।