Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप पर चढ़ा देशभक्ति का रंग

    By Edited By:
    Updated: Fri, 08 Aug 2014 05:00 PM (IST)

    6 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज को अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर बनाएं.. और फिर देखिए आपके फोन के कॉन्टेक्ट लिस्ट में जब सभी की व्हाट्सएप पिक्चर में तिरंगा नजर आएगा तो कितना अच्छा महसूस करेंगे आप! पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में सराबोर भारतीयता का अनुभव करेंगे आप, इसलिए कृप्या इस संदेश को आगे बढ़ाएं।

    Hero Image

    जबलपुर। 6 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज को अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर बनाएं.. और फिर देखिए आपके फोन के कॉन्टेक्ट लिस्ट में जब सभी की व्हाट्सएप पिक्चर में तिरंगा नजर आएगा तो कितना अच्छा महसूस करेंगे आप! पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में सराबोर भारतीयता का अनुभव करेंगे आप, इसलिए कृप्या इस मैसेज को आगे बढ़ाएं और अपना प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगा दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैसेज के साथ ही लोगों में आने वाले स्वतंत्रता दिवस के प्रति अभी से उत्साह नजर आने लगा है। इस मैसेज के साथ ही लोगों के व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक पर तिरंगा झंडा नजर आ रहा है।

    स्टेटस भी है देशप्रेम से ओत-प्रोत

    इतना ही नहीं प्रोफाइल पिक के साथ ही स्टेटस भी अपडेट होने लगे हैं। अब लोग नमस्ते, दुआ-सलाम, कैसे हैं कि जगह वंदे मातरम्, आइ लव माय इंडिया, सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा जैसे देशभक्ति से ओत-प्रोत स्टेटस अपडेट कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी है जिनके फोन के सारे कांटेक्ट्स में प्रोफाइल पिक पर तिरंगा ही नजर आ रहा है।

    सोशल साइट्स पर तिरंगा

    देश भक्ति का यह अनोखा नजारा व्हाट्सएप के साथ ही फेसबुक, वी चैट, हाईक जैसे सोशल साइट्स पर भी नजर आ रहा है। स्वतंत्रता दिवस के लिए अभी भले ही पूरे एक हफ्ते का इंतजार हो, लेकिन सोशल साइट पर यह पूरी तरह से छा गया है। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए सभी लोग आजादी के जश्न को मनाने का अभी से माहौल बना रहे हैं।

    हर कोई हुआ शामिल

    क्या बच्चे, क्या बड़े और क्या बूढ़े सभी अपने देश की आजादी का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाना चाहते हैं। फिर वो व्हाट्सएप हो या अन्य सोशल साइट्स इन सभी का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं। देशभक्ति का यह सिलसिला 6 अगस्त से शुरु हो चुका है।

    (साभार: नई दुनिया)

    पढ़ें: बिना नेट चलेगा फेसबुक

    पढ़ें: सिरदर्द से छुटकारा दिलाने आया नया एप