Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Facebook और Instagram से Meta ने हटाए 3 करोड़ से अधिक खराब कंटेंट, यूजर्स की लिए सुरक्षा के जरूरी है ये कदम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 05:37 PM (IST)

    मेटा ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और इनकी शिकायतों के तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम से लगभग 3.4 करोड़ खराब कंटेंट को हटा दिया है। आइये जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है और आखिर ये कदम क्यों उठाया गया है।

    Hero Image
    3.4 crore bad content removed from Facebook and Instagram

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। फेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिकाना कंपनी मेटा ने बताया कि उसने दिसंबर के महीने में भारत में 3.4 करोड़ से अधिक खराब कंटेंट को दोनों प्लेटफार्म से हटा दिया। इनमें से 2.25 करोड़ से अधिक कंटेंट फेसबुक पर हैं और 1.2 करोड़ से अधिक कंटेंट इंस्टाग्राम से संबंध रखते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक के लिए आईं 764 शिकायतें

    नई रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक को 1 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच भारतीय शिकायत सिस्टम के माध्यम से 764 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। कंपनी ने कहा कि उसने 345 मामलों में यूजर्स को उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल दिएं। भारतीय शिकायत तंत्र में विशिष्ट उल्लंघनों के लिए कंटेंट की रिपोर्ट करने के लिए पूर्व-स्थापित चैनल शामिल हैं, जहां वे अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं या खाता हैक किए गए मुद्दों को हल करने के तरीके खोज सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Noise के इस इयरबड्स से लगातार 50 घंटे ले सकेंगे म्यूजिक का मजा, कीमत 1300 रुपये से कम

    बता दें कि शेष 419 रिपोर्ट्स में से जहां विशेष समीक्षा की जरूरत थी, कंपनी ने अपनी नीतियों के अनुसार कंटेंट की समीक्षा की। मेटा ने कहा कि हमने कुल 205 रिपोर्ट्स पर कार्रवाई की। शेष 214 रिपोर्टों की समीक्षा की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।

    IT नियम के तहत होते हैं बदलाव

    मेटा अपनी मासिक रिपोर्ट IT नियम, 2021 के अनुपालन में प्रकाशित करता है। नए आईटी नियम 2021 के तहत 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है। 

    इंस्टाग्राम पर मिली 10,820 रिपोर्ट

    मेटा ने कहा कि उसे भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से इंस्टाग्राम पर 10,820 रिपोर्ट मिलीं। मेटा ने रिपोर्ट में कहा कि इनमें से हमने 2,461 मामलों में यूजर्स को उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल प्रदान किए हैं। बाकी 8,359 रिपोर्ट्स में से जहां विशेष समीक्षा की जरूरत थी, मेटा ने कंटेंट की समीक्षा की और कुल 2,926 रिपोर्टों पर कार्रवाई की।

    यह भी पढ़ें -फीचर देखकर जाएंगे चौंक! Realme के इस फोन में मिलेगी 240W की फास्ट चार्जिंग, जल्द भारत में होगा लॉन्च