Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram यूजर्स के लिए Stories फीचर में किया गया यह बदलाव, मिलेंगे ये फीचर्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 04 Jun 2019 12:22 PM (IST)

    इंस्टाग्राम स्टोरीज के 8 कैमरा ऑप्शन्स को घटाकर 3 कर दिया गया है। अब इसमें Live Camera और Create विकल्प ही यूजर्स को मिलेंगे

    Instagram यूजर्स के लिए Stories फीचर में किया गया यह बदलाव, मिलेंगे ये फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टाग्राम पर यूजर्स को स्टोरीज डालना काफी पसंद होता है। पिछले दिनों भी इस फीचर में कुछ बदलाव किए जा चुके हैं। अब फोटो मैसेजिंग ऐप इंस्ट्राग्राम ने भारतीय यूजर्स के लिए अपनी स्टोरीज फीचर में बदलाव किया है। इंस्टाग्राम स्टोरीज के 8 कैमरा ऑप्शन्स को घटाकर 3 कर दिया गया है। अब इसमें Live, Camera और Create विकल्प ही यूजर्स को मिलेंगे। इसके अलावा स्क्रीन के बीच में फ्लैश का विकल्प भी दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम स्टोरीज के नए फीचर की डिटेल्स: लाइव फीचर के तहत अगुमेंटेड रिएलिटी (AR) फिल्टर का इस्तेमाल सेमी सर्कुलर फॉर्मेट में किया गया है। इसके बायीं तरफ कैमरा ऑप्शन मौजूद है जिसमें हैंड्स फ्री, फॉरवर्ड, सुपर जूम और बूमरैंग विकल्प मौजूद है। इसके AR फिल्टर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा Create विकल्प में टैप टू टाइप, आस्क मी एक क्वेशन, पोल्स और काउंटडाउन मौजूद हैं। आपको बता दें कि पहले ये ऑप्शन स्टीकर मेन्यू में ही आते थे।

    Instagram पर फोटो पोस्ट के लिए आपको एक अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन चाहिए होता है। इन्हें आप Amazon से खरीद सकते हैं। इन्हीं से एक Huawei P30 Pro है इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Instagram ने अपनी Direct ऐप की थी बंद: इससे पहले Instagram ने अपनी Direct ऐप को बंद कर दी थी। यह ऐप Instagram डायरेक्ट मैसेजेज के लिए इस्तेमाल की जाती थी। इस ऐप में यूजर्स को पॉप-अप मैसेज दिया गया था कि आने वाले महीने में Direct ऐप सपोर्ट नहीं करेगी। आपकी पूरी चैट Instagram पर अपने आप ट्रांसफर हो जाएगी। इस ऐप को वर्ष 2017 दिसंबर में लॉन्च किया गया था। इसमे कई स्नैपचैट जैसे फिल्टर्स दिए गए थे। इस ऐप से यूजर्स स्वाइप डाउन कर अपने Instagram कॉन्टैक्टस को मैसेज टाइप कर भेज सकते थे। इस खबर की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

    वहीं, एक स्मार्टफोन Google Pixel 3 है। यह फोन भी कैमरा के मामले में बेहतर है। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    WWDC 2019: Mac Pro का नया वर्जन और 6K Display XDR लॉन्च, जानें क्या है खास

    OnePlus 7 की पहली सेल आज Amazon पर होगी शुरू, ₹9,300 के बेनिफिट्स समेत मिलेंगे ये ऑफर्स

    Apple WWDC 2019: iPadOS से iOS 13 तक ये हुईं अहम घोषणाएं 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner