Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram ने बंद की अपनी Direct मैसेंजिंग ऐप, जानें

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 20 May 2019 10:31 AM (IST)

    आपकी पूरी चैट Instagram पर अपने आप ट्रांसफर हो जाएगी। इस ऐप को वर्ष 2017 दिसंबर में लॉन्च किया गया था

    Instagram ने बंद की अपनी Direct मैसेंजिंग ऐप, जानें

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Facebook की स्वामित्व वाली Instagram ने अपनी Direct ऐप को बंद कर रही है। यह ऐप Instagram डायरेक्ट मैसेजेज के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस ऐप में यूजर्स को पॉप-अप मैसेज दिया गया था कि आने वाले महीने में Direct ऐप सपोर्ट नहीं करेगी। आपकी पूरी चैट Instagram पर अपने आप ट्रांसफर हो जाएगी। इस ऐप को वर्ष 2017 दिसंबर में लॉन्च किया गया था। इसमे कई स्नैपचैट जैसे फिल्टर्स दिए गए थे। इस ऐप से यूजर्स स्वाइप डाउन कर अपने Instagram कॉन्टैक्टस को मैसेज टाइप कर भेज सकते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां लॉन्च हुई थी Instagram Direct ऐप: इस ऐप को शुरुआत में चिले, इजराइल, इटली, पुर्तगाल, तुर्की और उरूगुए (Uruguay) में लॉन्च किया गया था लेकिन इसे ग्लोबली कभी भी रोलआउट नहीं किया गया। कंपनी ने इस ऐप को बंद क्यों किया है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। Direct ऐप दूसरा ऐसा आइडिया था जो कंपनी Snapchat से लिया था। इससे पहले स्टोरीज लॉन्च करने का आइडिया भी Snapchat से लिया गया था। इस ऐप को एंड्रॉइड और iOS पर उपलब्ध कराया गया था।

    Instagram पर फोटो पोस्ट के लिए आपको एक अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन चाहिए होता है। इन्हें आप Amazon से खरीद सकते हैं। इन्हीं से एक Huawei P30 Pro है इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Instagram, WhatsApp और Facebook हो सकती हैं मर्ज: कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई थीं जिसमें कहा जा रहा था कि Facebook अपनी Instagram, WhatsApp और Facebook को मर्ज करने के बारे में विचार कर रहा है। इससे यूजर्स इनमें से किसी भी ऐप पर एक ही जगह से मैसेज कर पाएंगे। अगर ऐसा होता है तो Instagram की स्टैंडअलोन ऐप को बंद कर कंपनी ने सही किया है।

    वहीं, एक स्मार्टफोन Google Pixel 3 है। यह फोन भी कैमरा के मामले में बेहतर है। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    भारत में लॉन्च से पहले Oppo Reno का Flipkart पर जारी हुआ टीजर, Pixel 3a के साथ लिस्ट

    Qualcomm, Intel और Google ने Huawei के लिए सॉफ्वेयर सप्लाई पर लगाई रोक

    Redmi Note 7S आज 48MP कैमरा के साथ भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें Live Stream

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप