Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railways: अब अलग-अलग ऐप्स की झंझट होगी खत्म, आ गया रेलवे का नया सुपरऐप, एक ही जगह से होंगे सारे काम

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 02:30 PM (IST)

    Indian Railways News रेल मंत्रालय ने SwaRail नाम से एक नया सुपर ऐप पेश किया है। इसे कई रेलवे सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट करने के लिए डिज ...और पढ़ें

    रेल मंत्रालय ने भारत में SwaRail नाम से एक नया सुपरऐप लॉन्च किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Indian Railways News: रेल मंत्रालय ने बीते दिनों भारत में SwaRail नाम से एक नया सुपरऐप लॉन्च किया। इसे पब्लिक-फेसिंग सर्विसेज जैसे रिजर्व्ड टिकट बुकिंग, ट्रेनों में खाना ऑर्डर करने और PNR इंक्वायरी जैसी सुविधाएं ऑफर करने के लिए वन-स्टॉप शॉप के तौर पर पेश किया गया है। मौजूदा वक्त में ये ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर बीटा में उपलब्ध है। स्वरेल सुपरऐप का उद्देश्य फोन पर रेलवे सर्विसेज को मैनेज करने के लिए कई ऐप्स रखने की जरूरत को खत्म करके ऐप क्लटर और स्पेस यूसेज को कम करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SwaRail सुपरऐप के फीचर्स

    स्वरेल सुपरऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) द्वारा डेवलप किया गया है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, ये वन-स्टॉप सॉल्यूशन के तौर पर काम करता है। साथ ही ये इंडियन रेलवे के सभी पब्लिक फेसिंग ऐप्स को एक सिंगल प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट करता है। स्वरेल सुपरऐप के जरिए यूजर्स रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं, पार्सल और फ्रेट डिलीवरी के बारे में पूछताछ कर सकते हैं, ट्रेन और PNR स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं, ट्रेनों में खाना ऑर्डर कर सकते हैं और शिकायतों और सवालों के लिए 'रेल मदद' से संपर्क कर सकते हैं।

    मौजूदा वक्त में, इंडियन रेलवे, टिकट बुकिंग और ट्रेन मूवमेंट और शेड्यूल के बारे में पूछताछ के लिए अलग-अलग ऐप्स ऑफर करता है। हालांकि, स्वरेल सुपरऐप को एक यूनिफाइड प्लेटफॉर्म कहा जा रहा है जिसका इस्तेमाल ऊपर बताए गए कामों को सीधे स्मार्टफोन से करने के लिए किया जा सकता है।

    PNR इंक्वायरी से ट्रेन की भी जानकारी

    एक उदाहरण का हवाला देते हुए, रेल मंत्रालय ने इस बात की भी जानकारी दी है कि PNR इंक्वायरी ट्रेन के बारे में संबंधित जानकारी भी डिस्प्ले करेगी। ये सिंगल साइन-ऑन फंक्शनैलिटी ऑफर करता है, जिससे यूजर्स एक ही सेट क्रेडेंशियल्स के साथ सभी सर्विसेज एक्सेस कर सकते हैं। इन्हें दूसरे इंडियन रेलवे ऐप्स- जैसे IRCTC रेल कनेक्ट और UTS मोबाइल ऐप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, यूजर्स ऐप एक्सेस करने के लिए अपने मौजूदा रेल कनेक्ट या UTS ऐप क्रेडेंशियल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एम-पिन और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सहित कई लॉगिन ऑप्शन ऑफर करता है।

    ये ऐप मौजूदा वक्त में एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर बीटा में उपलब्ध है और यूजर्स इसके सुधार के लिए अपना फीडबैक रजिस्टर कर सकते हैं। रेल मंत्रालय द्वारा पूरी तरह से मूल्यांकन के बाद स्वरेल सुपरऐप को सार्वजनिक तौर पर जारी किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Delhi Elections: वोटर लिस्ट में नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें, बहुत आसान है तरीका