Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Elections: वोटर लिस्ट में नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें, बहुत आसान है तरीका

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 01:16 PM (IST)

    Delhi Election 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है। 5 जनवरी को यहां 70 सीटों पर मतदान होने वाला है। दिल्ली में 5 फरवरी को 13766 मतदान केंद्रों पर लगभग 1.56 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इसका यहां तरीका बताने वाले हैं। नाम चेक करना बहुत आसान है।

    Hero Image
    कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी यानी कल मतदान होने वाला है। कल 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 5 फरवरी को वोटिंग होने के बाद 8 फरवरी तक परिणाम आएंगे। अगर आप दिल्ली चुनाव में वोट डालना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में हो। हम यहां वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर सर्विस पोर्टल की मदद से

    स्टेप 1- electoralsearch.eci.gov.in/ वेबसाइट को अपने फोन या लैपटॉप पर ओपन करें।

    स्टेप 2- यहां अपनी भाषा, राज्य और ईपीआईसी नंबर फिल करें।

    स्टेप 3- इसके बाद नेक्स्ट करना होगा। यहां नाम, मतदान तिथि और मतदान केंद्र जैसी डिटेल मिलेगी।

    पर्सनल डिटेल

    1. पर्सनल डिटेल की मदद से वोटर लिस्ट में नाम खोजने के लिए भी electoralsearch.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है।

    2. अब यहां होम पेज पर दूसरा ऑप्शन 'Search by Details' मिलता है।

    3. इसमें जरूरी डिटेल भरकर आगे बढ़ना होगा।

    4. ऐसा करते ही आपके सामने पूरी डिटेल आ जाएगी, जिसे आप चाहें तो प्रिंट भी करवा सकते हैं।

    वोटर हेल्पलाइन ऐप

    स्टेप 1- गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड कर लें।

    स्टेप 2- ऐप को ओपन करें और रजिस्टर करें। आप चाहें तो रजिस्ट्रेशन को स्किप भी कर सकते हैं।

    स्टेप 3- ऐप के होम पेज पर सर्च बाई मोबाइल और सर्च बाई एपिक नंबर जैसे ऑप्शन होंगे।

    -इनमें से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें और जरूरी दिशा-निर्देशों को फॉलो करें।

    -ऐसा करते ही आपके सामने मतदान से जुड़ी सारी डिटेल आ जाएगी।

    सवाल- क्या मुझे वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर अपना वोटर आईडी कार्ड ले जाना होगा?

    जवाब- आपको वोट डालने के लिए बाहर जाते समय अपना वोटर आईडी कार्ड ले जाना होगा।

    सवाल- दिल्ली चुनाव 2024 में मतदान का समय क्या है?

    जवाब- मतदान केंद्र सुबह 7 बजे से खुलते हैं और 10 से 12 घंटे तक मतदान की अनुमति देते हैं।

    सवाल- दिल्ली में कितनी सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

    जवाब- 70 सीटों पर

    'Know your Candidate' ऐप

    'Know your Candidate' ऐप के जरिये आप अपनी विधानसभा के प्रत्याशी की डिटेल भी चेक कर सकते हैं। इसमें प्रत्याशी की लगभग सारी डिटेल मिल जाती है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एपल एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 

    यह भी पढ़ें- iQOO Neo 10R भारत में 11 मार्च को होगा लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स