Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें बिना YouTube कैसे देखें ऑनलाइन वीडियोज, ये 5 तरीके आएंगे बहुत काम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 04:45 PM (IST)

    हम आपको कुछ एप्स और साइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप वीडियो का लुत्फ उठा सकते हैं

    जानें बिना YouTube कैसे देखें ऑनलाइन वीडियोज, ये 5 तरीके आएंगे बहुत काम

    नई दिल्ली। जब भी हमें ऑनलाइन वीडियो देखना होते हैं, तो सबसे पहला ख्याल यूट्यूब का ही आता है। चाहें एल्बम हो या लेटेस्ट गानें, टीवी सीरि/ल हो या फिल्में, यूट्यूब पर लगभग हर चीज मिल ही जाती है। कई यूजर्स घंटों यूट्यूब पर बिताते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आपमें से कई यूजर्स होंगे जो यूट्यूब से बोर हो चुके होंगे। इसी के चलते हम आपको कुछ एप्स और साइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप वीडियो का लुत्फ उठा सकते हैं। इसका मतलब बिना यूट्यूब के भी वीडियोज देखी जा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DailyMotion: यूट्यूब के बाद डेली मोशन को ही ज्यादा पसंद किया गया है। इस एप को दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है। इसका इंटरफेस काफी आसान है। आपको बता दें कि इसपर वीडियो का कलेक्शन काफी अच्छा है।

    Vimeo: इस एप के जरिए आप हाई-डेफिनिशन में वीडियो देख सकते हैं। यह पहली ऐसी एप या साइट है, जो कि हाईडेफिनिशन वीडियो सपोर्ट करती है।

    MetaCafe: यह एक साइट है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। अगर आप छोटा वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो ये आपके लिए बिल्कुल सही साइट है।

    Vevo: यह काफी पॉपुलर साइट है। यहां आपको म्यूजिक से संबंधित सभी कुछ मिलेगा, जिसमें कॉन्सर्ट, प्रीमियर, ओरिजिनल शो आदि सभी शामिल होते हैं।

    Veoh: इसे यूट्यूब का अल्टरनेटिव कहा जा सकता है। कंपनी के अनुसार इस पर लाखों वीडियो हैं, जिनमें टीवी शो, म्यूजिक वीडियो और फिल्में आदि हैं। हालांकि इसमें सर्च का फीचर कुछ खास नहीं है।

    यह भी पढ़े,

    ये 5 एप्स आपके स्मार्टफोन को बना देंगी पूरी तरह से सुरक्षित, नहीं कर पाएगा कोई डाटा हैक

    यूजर्स के फायदे के लिए याहू ने मोबाइल एप में किए बदलाव, अब पता लगाएं किसी का भी नंबर

    ये टॉप 4 स्मार्टफोन एप्स आपकी पुरानी फोटोज को बना देंगी डिजिटल, जानें इनमें क्या है खास