Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अंग्रेजी का नहीं कोई डर, इस एप से तुरंत हिंदी होगी इंग्लिश में कनवर्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 10:00 AM (IST)

    स्मार्टफोन यूजर्स को चैटिंग करना काफी पसंद है चाहे वो इंग्लिश में हो या हिंदी में। वैसे आजकल स्मार्टफोन पर हिंदी में चैट करने का चलन काफी प्रचलित हो रहा है

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन यूजर्स को चैटिंग करना काफी पसंद है चाहे वो इंग्लिश में हो या हिंदी में। वैसे आजकल स्मार्टफोन पर हिंदी में चैट करने का चलन काफी प्रचलित हो रहा है। फेसबुक पर भी लोग हिंदी में ज्यादा लिखने लगे हैं। हिंदी में चैटिंग करने के लिए कुछ यूजर्स को काफी परेशानी आ रही है। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि यूजर्स के फोन में हिंदी टाइपिंग का विकल्प न हो। वहीं, कई यूजर्स अंग्रेजी न आने के चलते इंग्लिश में चैट नहीं कर पाते हैं। इसी परेशानी को समझते हुए हम एक ऐसी एप लेकर आए हैं जिसके जरिए यूजर्स इंग्लिश से हिंदी और हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेट कर सकते हैं। इस एप का नाम Hindi English Translator है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindi English Translator के फीचर्स:

    1. इससे इंग्लिश से हिंदी और हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेट किया जा सकता है।

    2. इसे डिक्शनरी की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    3. आवाज के जरिए भी टेक्सट लिखा जा सकता है।

    4. ट्रांसलेशन को दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है।

    5. अगर आप स्टूडेंट, टूरिस्ट और यात्री हैं तो ये एप आपको भाषा समझने और याद करने में भी मदद करेगी।

    Hindi English Translator को कैसे करें यूज?

    1. ये एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

    2. जैसे ही आपकी एप इंस्टॉल हो जाएगी इसे ओपन करें।

    3. अब आपके सामने जो स्क्रीन आएगी उसमें आप ऊपर वो टेक्सट लिखें जो आपको ट्रांसलेट करना है।

    4. लिखने के बाद आपको नीचे दो ऑप्शन दिए गए होंगे To Hindi और To English, आप जिस भी भाषा में अपने टेक्सट को ट्रांसलेट करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर दें।

    5. आपका टेक्सट ट्रांसलेट हो जाएगा।

    तो देखा आपने कितनी आसानी से महज कुछ सेकेंड्स में ही आपका टेक्सट आपकी मनपसंद भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा।

    यह भी पढ़े,

    व्हाट्सएप पर बिना ब्लॉक किए भी छुपा सकते हैं ऑनलाइन स्टेट्स, ये है ट्रिक

    अब अपनी सेल्फी दिखाकर ऑनलाइन पेमेंट करें पूरा

    इन एप्स के जरिए करें किसी के भी वाई-फाई पर कब्जा, सिस्टम की मिलेगी पूरी डिटेल