Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अपनी सेल्फी दिखाकर ऑनलाइन पेमेंट करें पूरा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 10:00 AM (IST)

    मास्टरकार्ड से बिल पेमेंट करना तो बेहद आसान है लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप एक सेल्फी क्लिक करके भी बिल पेमेंट कर सकते हैं

    नई दिल्ली। मास्टरकार्ड से बिल पेमेंट करना तो बेहद आसान है लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप एक सेल्फी क्लिक करके भी बिल पेमेंट कर सकते हैं। जी हां, अब पासवर्ड प्रोटेक्टेड ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का जमाना गया। जमाना थोड़ा आधुनिक हो चला है जिसके चलते अब facial recognition के जरिए ही पेमेंट किया जा सकेगा। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस कंपनी पिछले एक साल से इस सर्विस पर काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल की मेहनत के बाद आखिरकार एक एप पेश की जा रही है। इस मोबाइल एप का नाम Identity Check है। इस एप से मास्टरकार्ड के जरिए facial recognition से पेमेंट की जा सकेंगी। सबसे पहले इसे 12 European देशों में लांच किया जाएगा जिसमें यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रिया, बेलजियम, Czech रिपब्लिक, डेनमार्क, फिनलैंड, जर्मनी, हंगरी, नीडरलैंड्स, नॉर्वे, स्पेन और स्वीडन शामिल हैं। हालांकि, नीडरलैंड्स, यूएसए और कनाडा में इसे कुछ समय के लिए ट्रायल वर्जन पर ही दिया जाएगा। वहीं, भारत में इस एप की लांचिंग की तारीख फिलहाल कंपनी ने नहीं बताई है।'

    इसके अलावा यूजर्स Identity Check एप से बायोमैट्रिक डाटा, फिंगरप्रिंट, आईबॉल पहचान और facial recognition के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। इनके जरिए यूजर की जानकारी को प्रमाणिक किया जाएगा। इस एप के आने से ऑनलाइन पेमेंट में काफी बदलाव आएगा। ऑनलाइन पेमेंट पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाएंगी। इस नई एप के जरिए बिना पासवर्ड और पिनकोड के पेमेंट की जा सकेंगी।

    यह भी पढ़े,

    इन एप्स के जरिए करें किसी के भी वाई-फाई पर कब्जा, सिस्टम की मिलेगी पूरी डिटेल

    एक फोन से दूसरे फोन में ऐसे कर सकते हैं एसएमएस ट्रांसफर

    जिओ को टक्कर देने एयरटेल एप लाया फ्री कॉलिंग और 2 टीबी ऑनलाइन स्टोरेज