घर बैठे इन एप्स के जरिए कमा सकते हैं 33000 रुपये
नियाभर के लोग पैसा कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। कोई नौकरी करता है तो कोई अपना बिजनेस करता है, सभी अपनी रोजमर्रा की जरुरत क पूरा करने के लिए पैसा कमाने में लगे रहते हैं
नई दिल्ली। दुनियाभर के लोग पैसा कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। कोई नौकरी करता है तो कोई अपना बिजनेस करता है, सभी अपनी रोजमर्रा की जरुरत को पूरा करने के लिए पैसा कमाने में लगे रहते हैं। ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि आप घर बैठे ही 500 डॉलर यानि करीब 33,000 रुपये कमा सकते हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे? अब यकीन तो करना ही पड़ेगा क्योंकि हम आपको अतिरिक्त 33,000 रुपये कमाने के तरीके बताने जा रहे हैं। इसके लिए सिर्फ आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। दरअसल, कुछ ऐसी एप्स हैं जिनके जरिए पैसा कमाना बेहद आसान है।
Make Money:
इस एप में आपको कुछ आसान से टास्क दिए जाएंगे जिन्हें आपको पूरा करना होगा। इसमें वीडियो देखना, सर्वे करना, अपनी राय देना, सर्विस को टेस्ट करना जैसे टास्क दिए गए होंगे।
AppCash Money App:
इस एप में भी वीडियो देखना और सर्वे करना होगा, जिसके आपको पैसे दिए जाएंगे। आप अपने कमाए गए प्वाइंट्स को PayPal के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप के मुताबिक, यूजर्स एक घंटे में करीब 26 डॉलर कमा सकते हैं।
Field Agent App:
इस एप के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। आपको दी हुई जगह पर जाकर छोटे-छोटे काम करने हैं जैसे चीजों की कीमत जांचना, प्रोडक्ट का स्थान जांचना आदि। इसमें ऐसा भी टास्क दिया जा सकता है कि आप प्रोडक्ट की फोटो लेकर उसपर अपनी राय दें और इसके आपको पैसे दिए जाएंगे।
Pact App:
इस एप में आपको कुछ टास्क दिए जाएंगे जिसे आपको पूरा करना होगा। इसमें आप एक हफ्ते के अंदर 0.30 डॉलर से 5 डॉलर तक कमा सकते हैं।
Mobee App:
इसमें आपको अपने आस-पास के लोकल स्टोर्स पर जाना होगा और स्टोर्स के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देने होंगे। हर बार टास्क पूरा होने पर आपको प्वाइंट्स दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।