Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vastu tips for Interview: इंटरव्यू पर जाने से पहले करें ये वास्तु उपाय, मिलेगी सफलता

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 06:43 PM (IST)

    वास्तु शास्त्र में लगभग व्यक्ति की हर समस्या का समाधान मिलता है। कई बार हममे प्रतिभा होते हुए भी हम अपनी मनपसंद जॉब पाने से चूक जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इंटरव्यू को लेकर परेशान हैं तो इसके लिए भी वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जरूरी कार्य में सफलता हासिल कर सकते हैं।

    Hero Image
    Vastu tips for Interview: इंटरव्यू पर जाने से पहले करें ये काम

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कई बार अनेक प्रयासों के बाद भी हमें अपनी मनचाही नौकरी नहीं मिल पाती। ऐसे में निराशा भी बढ़ने लगती है। इसके लिए आप इंटरव्यू पर जाने से पहले वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय कर सकते हैं, जिससे आपको अपने कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करें गणेश जी की आराधना

    हिंदू धर्म में माना गया है कि किसी भी जरूरी काम से पहले गणेश जी को जरूर याद करना चाहिए। इससे साधक के कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आती। ऐसे में इंटरव्यू पर जाने से पहले आपको भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान उन्हें सुपारी और प्रसाद के रूप में मोदक का भोग लाएं। वास्तु शास्त्र की दृष्टि से इसे एक कारगर उपाय माना गया है।

    पहले रखें ये कदम

    वास्तु शास्त्र के अनुसार जब आप इंटरव्यू देने जाएं, तो घर से निकलते समय अपना दायां पैर आगे रखें। ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है। और इससे इंटरव्यू में सफलता मिलने के चांस भी बढ़ जाते हैं।

    यह भी पढ़ें - Vastu Tips: न करें घर की दहलीज से जुड़ी ये गलतियां, वरना बिगड़ते चले जाएंगे आपके काम

    कार्य में मिलेगी सफलता

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी इंटरव्यू पर जाने से पहले व्यक्ति को अपनी पॉकेट में पीले रंग का रूमाल या फिर पीले रंग का कोई छोटा-सा कपड़ा डाल लेना चाहिए। ऐसा करने से आपको इंटरव्यू में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

    पर्स में रखें ये चीजें

    किसी भी इंटरव्यू या फिर जरूर काम पर जाने से पहले आप अपने पर्स में कुछ चावल के दाने या फिर गोमती चक्र रख सकते हैं। ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक के लिए सफलता प्राप्ति के अवसर बढ़ जाते हैं। इसी के साथ पर्स में एक या दो हल्दी की गांठ भी रखना भी शुभ माना जाता हैं।

    यह भी पढ़ें - New Year 2025: इन चीजों को देखकर होती है नए साल की शुरुआत, तो समझिए खुशियां लेकर आएगा नववर्ष

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।