New Year 2025: इन चीजों को देखकर होती है नए साल की शुरुआत, तो समझिए खुशियां लेकर आएगा नववर्ष
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके नए साल (New Year 2025 auspicious signs) की शुरुआत अच्छी हो और उसे पूरे साल किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। ऐसे में यदि नए साल की शुरुआत में आपको ये चीजें दिखाई देती हैं तो ऐसा माना जाता है कि आपके लिए नया साल बहुत-सी खुशियां लेकर आने वाला है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, 01 जनवरी से नए साल की शुरुआत मानी जाती है। नया साल शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति को अच्छे समय की शुरुआत से पहले कुछ संकेत मिलने लगते हैं। ऐसे में यदि आपको भी नए साल की शुरुआत के समय ये संकेत दिखाई देते हैं, तो इसका अर्थ है कि आने वाला साल आपके लिए खुशियां लेकर आएगा।
जब सुनाई दें ये आवाजें
यदि नए साल की शुरुआत में आपको सुबह-सुबह मंत्र जाप, शंख या फिर मंदिर की घंटी की आवाज सुनाई देती है, तो इसे भी एक शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ यह माना जाता है कि जिस भी काम के लिए आप कोशिश कर रहे हैं, आपका वह कार्य बनने वाला है। इसी के साथ किसी पक्षी के चहचहाने की आवाज सुनना भी बहुत ही शुभ माना जाता है।
मिलने वाली है कोई खुशखबरी
अगर नए साल के आसपास, आपके घर के आंगन में या फिर छज्जे पर कोई पक्षी घोसला बनता है, तो वास्तु शास्त्र में इसे एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि जल्द ही आपको जल्द ही कोई खुशखबरी मिलने वाली है। ऐसे में उस घोंसले को हटाने के स्थान पर आप किसी सुरक्षित जगह पर रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Paush Month Festival List 2025: सोमवती अमावस्या से लेकर पौष पूर्णिमा तक, देखें व्रत-त्योहार की सही डेट
शुभ होता है ये सपना
अगर आपको नए साल की शुरुआत में अपने सपने में सोने, चांदी और धन जैसी चीजें दिखाई देती हैं, तो इसका अर्थ है कि आने वाला साल आपके लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आने वाला है। इस तरह का सपना देखने का मतलब यह भी माना जाता है कि आपको बहुत जल्द जीवनसाथी मिलने वाला है।
सुबह के समय इन चीजों को देखना
अगर आपको नए साल की शुरुआत में सुबह के समय सफेद फूल या फिर हाथी दिखाई देता है, तो यह एक शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर आपके नए साल की शुरुआत इन चीजों को देखकर हुई है, तो आने वाले साल में आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें - New Year 2025 Vastu Tips: नववर्ष से पहले घर ले आएं ये चीजें, धन से भर जाएगी खाली तिजोरी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।