Vastu Tips: बारिश के पानी से कर लें ये उपाय, घर में नहीं होगी कभी पैसों की कमी
Vastu Tips बारिश के पानी के उपायों से आर्थिक तंगी दूर की जा सकती है। व्यापार में घाटा हो रहा है तो पीतल के बर्तन में बारिश का पानी जमा करके लक्ष्मी नारायण का अभिषेक करें। धन की कमी दूर करने के लिए बारिश के पानी को धूप में रखकर आम के पत्तों पर डालें।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मानसून का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप धन की कमी से परेशान हैं। लगातार काफी प्रयास करने के बाद भी बिजनेस का घाटा है कि बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
आय के साधान बढ़ नहीं रहे हैं, तो बारिश के पानी के कुछ टोटके आप कर सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो सकती है। हालांकि, इसके लिए आपको अपने प्रयासों को लगातार जारी रखना होगा।
ऐसा नहीं है कि इन उपायों को करने से आपकी आर्थिक समस्याएं पूरी तरह से अपने आप दूर हो जाएंगी। ये उपाय बस उन प्रयासों को गति देंगे, जिससे आपके पास धन की आवाक बढ़ सकती है।
हो रहा है कारोबार में घाटा
यदि आपके कारोबार में घाटा हो रहा है। आपके अथक प्रयासों के बाद भी कोई रास्ता बनता नहीं दिख रहा है। आप वो सभी प्रयास कर रहे हैं, जो आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी हैं, तो आप एक उपाय कर सकते हैं।
आपको पीतल के बर्तन में बारिश का पानी जमा करके एकादशी के दिन मां लक्ष्मी और विष्णुजी का इस जल से अभिषेक करना है। मान्यता है कि इससे लक्ष्मीनारायण की कृपा होने लगती है और व्यापारिक घाटा नहीं होता है। इस उपाय को करने के बाद आय बढ़ने लगेगी।
धन की कमी ऐसे होगी दूर
एक कटोरी में बारिश का पानी भर लें। इसके बाद जब धूप निकले, तो उस कटोरी को छत पर या ऐसी जगह पर रखें, जहां उसमें अच्छी तरह से धूप लग जाए। इसके बाद आप जिस भी भगवान की पूजा करते हैं, उनका नाम लेकर आम के पत्तों पर इस पानी को डाल दें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी दूर हो जाती है।
यह भी पढ़ें- Remedies For Saturn: शनिवार की रात में करें ये उपाय, पीड़ित करने की जगह मिलने लगेगी शनिदेव की कृपा
घर में नहीं होगी आर्थिक तंगी
काफी मेहनत करने के बाद आप पैसे कमाते हैं। मगर, अचानक ऐसी परेशानियां आती हैं कि पैसे पानी की तरह बह जाते हैं। आर्थिक तंगी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है, तो मिट्टी के घड़े को बाहर बारिश में रख दें। जब यह भर जाए, तो इसे उठाकर घर की उत्तर दिशा या ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व के बीच की दिशा में रख दें। मान्यता है कि इससे आर्थिक तंगी की परेशानी दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार जानिए कैसा रखें बेडरूम का रंग, किन चीजों को करने से बचें
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।