Vastu Tips: वास्तु के अनुसार जानिए कैसा रखें बेडरूम का रंग, किन चीजों को करने से बचें
Vastu Tips हर कोई अच्छी नींद चाहता है लेकिन कई बार वास्तु दोष के कारण यह संभव नहीं हो पाता। बेडरूम चौकोर होना चाहिए और अटैच टॉयलेट का दरवाजा हमेशा बंद रखें। कमरे में ऑफ-व्हाइट बेबी पिंक या क्रीम जैसे हल्के रंग कराएं। बेडरूम में एनर्जेटिक रेड कलर की लाइट नहीं लगानी चाहिए।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर व्यक्ति दिनभर के काम और उसकी थकान के बाद जब अपने बिस्तर पर पहुंचता है, तो चाहता है कि उसे बस एक अच्छी सी नींद आ जाए। सारे दिन की थकान दूर हो जाए और अगली सुबह ऊर्जा से भरी नई शुरुआत हो।
इसके लिए सभी लोग अच्छे से अच्छा बेड खरीदते हैं। गद्दा खरीदते हैं। मगर, अच्छी और गहरी नींद है कि आने का नाम ही नहीं लेती है। यदि सबकुछ अच्छा करने के बाद भी आपको ये परेशानी हो रही है, तो संभव है कि आपके बेडरूम में वास्तु दोष हो।
इसे दूर करके आप चैन की नींद सो पाएंगे। इन चीजों का अगर आप ध्यान रखेंंगे, तो आपके बेडरूम में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी और आपको वहां सुकून महसूस होगा।
बेडरूम में किन बातों का रखें ध्यान
सबसे जरूरी है कि आपका बेडरूम चौकोर होना चाहिए। बेडरूम की छत गोल नहीं होना चाहिए। आजकल के फ्लैट कल्चर में सभी बेडरूम के साथ अटैच टॉयलेट बने होते हैं। ऐसे में यदि इस्तेमाल न हो, तो अटैच टॉयलेट का दरवाजा हमेशा बंद रखना चाहिए।
कैसा कलर करें बेडरूम में
बेडरूम में लाइट और वाइब्रेंट कलर करने चाहिए। बेडरूम के लिए ऑफ-व्हाइट, बेबी पिंक या क्रीम कलर, गुलाबी, हल्का नीला या हल्का हरा रंग कराना चाहिए। डार्क कलर करने से उस कमरे की एनर्जी लो हो जाती है। हालांकि, आप चाहें तो पर्दे, चादर, तकिया आदि इसके कॉन्ट्रास्ट कलर के रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- नौकरी नहीं मिल रही है या व्यापार शुरू करने में हो रही परेशानी… जानिए किस दिन रखें व्रत
बेडरूम में न रखें ये चीजें
- बिस्तर के सामने शीशा ऐसी जगह न लगाएं, जहां सोते हुए आपका प्रतिविंब दिखता हो।
- बेडरूम में धार्मिक तस्वीरें, देवी-देवताओं की मूर्तियों को नहीं रखना चाहिए।
- बेडरूम में लाल रंग का बल्ब नहीं होना चाहिए। रिलेक्सिंग लाइट नीले रंग की रख सकते हैं।
- बेडरूम में खराब बिस्तर, तकिया, परदे, चादर आदि नहीं रखें। पुराने और फटे सामान हटा दें।
- बेडरूम के दरवाजे के ठीक सामने की तरफ बेड को नहीं लगाना चाहिए।
- बेडरूम में जूते-चप्पटल, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान, टूटी-फूटी चीजें नहीं रखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानी, जीवन में नहीं मिल रहा सुख… शुक्र को ऐसे करें मजबूत
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।