नौकरी नहीं मिल रही है या व्यापार शुरू करने में हो रही परेशानी… जानिए किस दिन रखें व्रत
आज के समय में कुछ लोगों को योग्यता अनुसार नौकरी नहीं मिलती और कुछ व्यापार शुरू करने में असमर्थ हैं। नौकरी के लिए शनिवार का व्रत रखना चाहिए और व्यापार के लिए बुधवार को गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। सरकारी नौकरी या राजनीति में जाने के लिए रविवार का व्रत और सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में कई लोग अच्छी क्वालिफिकेशन होने के बाद भी नौकरी पाने के लिए परेशान रहते हैं। वहीं, कुछ लोगों को नौकरी तो मिल जाती है, लेकिन उनकी योग्यता के अनुसार, न तो सैलरी मिल रही होती है और न ही पद मिलता है।
वहीं, कुछ लोग व्यापार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन कोई न कोई परेशानी आकर खड़ी हो जाती है। व्यापार शुरू ही नहीं हो पाता है। यदि जैसे-तैसे करके बिजनेस शुरू भी कर दिया है, तो भी उससे अच्छा रिजल्ट नहीं मिल रहा है। पैसों की आवक नहीं हो रही है।
सवाल ये है कि इस स्थिति में क्या किया जाए। किस दिन व्रत रखा जाए। क्या सभी तरह के प्रोफेशन के लिए एक ही दिन व्रत रखना चाहिए। या नौकरी और बिजनेस के लिए व्रत रखने के दिन अलग-अलग होते हैं।
नौकरी के लिए शनिवार को रखें व्रत
यदि आप सेवा क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे हैं, तो आपको शनिदेव की शरण में जाना चाहिए। कर्म के देवता शनि आपके लिए भी कोई न कोई काम की व्यवस्था करा देंगे। आपको 7 या 11 शनिवार को विधिवत रूप से शनिवार का व्रत रखना चाहिए। ऐसा करने से जल्द ही नौकरी मिलने के योग बनने लगते हैं।
व्यापार करने के लिए इस दिन रखें व्रत
यदि आप व्यापार करना चाहते हैं, तो आपको व्यापार कारक ग्रह राजकुमार बुध को मनाना चाहिए। इसके लिए आपको बुधवार के दिन मां दुर्गा या गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाने के साथ उस दिन व्रत रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें- रात को परफ्यूम लगाने से क्यों किया जाता है मना, पढ़िए इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
सरकारी नौकरी या राजनीति में जाना हो तो…
सूर्य को सरकार, सरकारी नौकरी, राजनीति, प्रशासन, नेतृत्वकर्ता, नेता का कारक माना जाता है। इसलिए यदि आप सरकारी नौकरी या राजनीति में जाना चाहते हैं, तो आपको रविवार के दिन व्रत करना चाहिए। इसके साथ ही रोजाना सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए।
वहीं, यदि आप किसी साहसिक सेवा जैसे सेना, पुलिस आदि में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो आपको मंगलवार के व्रत रखना चाहिए। रोज हनुमान जी की पूजा करना चाहिए और हनुमान चालीसा का पाठ करने से शक्ति और सामर्थ्य बढ़ती और नौकरी के योग बनते हैं।
यह भी पढ़ें- Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी के दिन करें ये काम, मिलेगी सुख-समृद्धि और रहेंगे निरोगी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।