Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Horoscope 2023: नए साल में सभी राशियां रहें स्वास्थ्य के प्रति सावधान, पढ़िए वार्षिक स्वास्थ्य राशिफल

    By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Sun, 01 Jan 2023 08:41 AM (IST)

    Yearly Health Horoscope 2023 साल 2023 में सभी राशियों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसलिए नए साल में सावधानी बरते और वार्षिक राशिफल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Yearly Health Horoscope 2023: जानिए सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया साल।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Health Rashifal 2023: साल 2023 शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में सभी लोग यह सामना कर रहे हैं कि उनके लिए आने वाला साल खुशियों से भरा रहे और नए साल में वह स्वस्थ और सुखी रहें। वार्षिक राशिफल के अनुसार सभी राशियों के लिए आने वाला साल मिलाजुला रहने वाला है। उन्हें जहां एक तरफ आर्थिक व कार्य के क्षेत्र में मजबूती दिखाई देगी, वहीं स्वास्थ्य के मामले में सभी जातकों को सतर्क रहना होगा। आइए वार्षिक स्वास्थ्य राशिफल में जानते हैं सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नववर्ष 2023।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेष राशि

    स्वास्थ्य के मोर्चे पर मेष राशि के जातकों के लिए थोड़ी समस्याएं आ सकती हैं। ब्लड प्रेशर या सर्दी जैसी छोटी-मोटी स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताएं इस साल आपको परेशान कर सकती हैं। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। समय के साथ-साथ और डॉक्टर की सलाह से जातक इसे ठीक कर सकते हैं। सलाह दी जाती है कि बाहर के खाने को कम करें और रोजाना शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा और सेहतमंद खाना और योग जरूर करें।

    यह भी पढ़ें: Yearly Education Horoscope 2023: जानिए किन राशियों को रहना होगा शिक्षा के क्षेत्र में अधिक सतर्क?

    वृषभ राशि

    नए साल में वृषभ राशि के जातकों को भी स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वह आने वाले साल में घुटने के दर्द या पेट दर्द से सावधान रहें। साथ ही स्वास्थ्य बिगड़ने पर लापरवाही ना बरतें। इस दौरान क्रोध पर भी काबू रखने की कोशिश करें, अन्यथा कई कार्य बिगड़ सकते हैं। सलाह दी जाती है कि तला हुआ व बाहर के खाने को कम करें। साथ ही डॉक्टरों की सलाह समय-समय पर लेते रहे।

    मिथुन राशि

    मिथुन राशि के जातकों के लिए भी इस साल स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल में हाई ब्लडप्रेशर या सिर दर्द जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। घर में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और उनके स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर कराते रहें। नए साल में खानपान का भी विशेष ध्यान रखें और नियमित योग करें।

    यह भी पढ़ें: Career Horoscope 2023: नए साल में इन राशियों को मिलेगी करियर के क्षेत्र में सफलता और इन्हें रहना होगा सतर्क

    कर्क राशि

    साल 2023 में कर्क राशि के जातकों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। साल के शुरूआती महीने में सेहत के क्षेत्र में कुछ उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं। इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और समय-समय पर अपनी जांच करवाते रहें। कर्क राशि के जातकों को इस साल पेट से संबंधित समस्याओं से बचने की जरूरत है। इसके लिए वह अपने खानपान व नियमित क्रियाओं का विशेष ध्यान रखें।

    सिंह राशि

    स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिंह राशि के जातकों के लिए यह साल काफी अच्छा रहने वाला है। कार्य क्षेत्र में अधिक काम होने की वजह से हल्का तनाव महसूस होगा। लेकिन काम के साथ योग और अच्छे खान-पान का ध्यान अवश्य रखें। स्वास्थ्य से संबंधित छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए बाहर के खाने से बचें और समय-समय पर जांच कराते रहें।

    यह भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2023: नववर्ष में इन राशियों को बरतनी होगी अधिक सतर्कता

    कन्या राशि

    नए साल में कन्या राशि के जातकों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधानी बरतनी होगी। वह इस वर्ष कंधे के दर्द, जोड़ों के दर्द से परेशान रह सकते हैं। जिन जातकों को शुगर की समस्या है, उन्हें अपनी सेहत के प्रति अधिक ख्याल रखना होगा। लेकिन अधिक तनाव ना लें। समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। सुझाव दिया जाता है कि समय-समय पर अपनी जांच कराते रहें। आलस छोड़कर योग व खेलकूद में भाग अवश्य लें।

    तुला राशि

    तुला राशि के जातकों को भी इस साल सावधानी बरतने की अधिक जरूरत है। इसलिए स्वास्थ्य संबंधित किसी भी परेशानी को अनदेखा न करें और समय-समय पर जांच कराते रहें। अधिक काम करने से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वहीं पेट से संबंधित समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए बाहर का तला हुआ खाना कम करें व स्वस्थ रहने के लिए योग की सहायता लें।

    यह भी पढ़ें: Yearly Business Horoscope 2023: नववर्ष में इन राशियों को कारोबारी क्षेत्र में दिखाई देगी वृद्धि

    वृश्चिक राशि

    स्वास्थ्य के क्षेत्र में वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह साल सामान्य रहने वाला है। बीच-बीच में स्वास्थ्य से संबंधित कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। लेकिन यह समय के साथ ठीक हो जाएगा। इस बीच गर्भवती महिलाओं का ध्यान अवश्य रखें। उनकी समय-समय पर जांच कराते रहें। सलाह दी जाती है कि इस साल खानपान का भी विशेष ध्यान रखें।

    धनु राशि

    धनु राशि के जातकों को इस साल काफी अच्छा महसूस होने वाला है। नए साल में वह तनाव से मुक्त रहेंगे, साथ ही अपने खानपान पर अधिक ध्यान देंगे। पुरानी बीमारियां इस साल दूर होंगी, इसकी संभावनाएं अधिक हैं। लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना हो और समय-समय पर अपनी जांच जरूर कराते रहें।

    मकर राशि

    मकर राशि के जातकों के लिए यह साल उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। इसलिए साल में अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है और ज्यादा तनाव ना लें इसकी सलाह दी जाती है। समय के साथ-साथ स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा, इसकी संभावनाएं अधिक हैं। इसलिए अपने खानपान पर अवश्य ध्यान रखें व योग की सहायता से स्वस्थ रहने की पूरी कोशिश करें।

    यह भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2023: नववर्ष शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी, जानिए कैसा रहने वाला है आने वाला साल?

    कुंभ राशि

    इस साल कुंभ राशि के जातकों को छोटी-मोटी समस्याएं जैसे कंधे के दर्द, सिर दर्द, कमर दर्द इत्यादि से सावधान रहना होगा। साथ ही खानपान पर अधिक ध्यान देना होगा। इस साल तनाव को दूर रखने की कोशिश करें और गुस्से पर नियंत्रण रखें। समय-समय पर अपनी जांच कराते रहें और योग की सहायता लें।

    मीन राशि

    मीन राशि के जातकों को नए साल में अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता परेशान कर सकती है। साथ ही जातकों को भी सिर दर्द, घुटने के दर्द इत्यादी से परेशानी हो सकती है। लेकिन सावधानी बरतने से सभी समस्याएं दूर भी हो जाएंगी। सलाह दी जाति है कि बाहर के खाने से परहेज करें और अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग की सहायता लें।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।