Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekly Vrat Tyohar 12 To 18 May 2025: कब है बुद्ध पूर्णिमा-नारद जयंती? नोट करें फेस्टिवल लिस्ट

    Updated: Sun, 11 May 2025 11:31 AM (IST)

    वैदिक पंचांग के अनुसार 12 मई को वैशाख पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। इसके अगले दिन यानी 13 मई से ज्येष्ठ माह की शुरुआत होती है। वहीं अब नया सप्ताह भी शुरू होने वाला है। इस सप्ताह में कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस सप्ताह के व्रत और त्योहार (Weekly Vrat Tyohar 2025) की पूरी लिस्ट।

    Hero Image
    इस सप्ताह कौन-से व्रत और त्योहार है (Pic Credit-Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल का तीसरा महीना ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month 2025) होता है। इस महीने में भगवान विष्णु और हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ विशेष चीजों का दान किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ में श्रीहरि और बजरंगबली की पूजा करने से साधक को जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं। साथ ही हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक दृष्टि से ज्येष्ठ माह का पहला सप्ताह बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इस सप्ताह में नारद जयंती और एकदंत संकष्टी चतुर्थी समेत आदि व्रत और पर्व है, जिनका विशेष महत्व है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि इस सप्ताह के व्रत-त्योहारों (Weekly Vrat Tyohar 2025) की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।

    वैशाख पूर्णिमा 2025 शुभ मुहूर्त (Vaishakh Purnima 2025 Date Shubh Muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 मई को शाम 06 बजकर 55 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 12 मई को शाम 07 बजकर 22 मिनट पर होगा। ऐसे में 12 मई को वैशाख पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। इसलिए वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी मनाई जाती है।  

    यह भी पढ़ें: Ekdant Sankashti Chaturthi 2025: कब है एकदंत संकष्टी चतुर्थी? इस मुहूर्त में करें गणपति बप्पा की पूजा

    नारद जयंती 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Narada Jayanti 2025 Date and Shubh Muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 12 मई को रात 10 बजकर 25 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 14 मई को रात 12 बजकर 35 मिनट पर होगा। ऐसे में 13 मई को नारद जयंती मनाई जाएगी। इसी दिन से ज्येष्ठ माह की शुरुआत होगी।  

    कब है वृषभ संक्रांति 2025 (Vrishabha Sankranti 2025 Date)

    वृषभ संक्रांति के दिन सूर्यदेव वृष राशि में गोचर करते हैं। इस बार 15 मई को सूर्यदेव चाल में बदलाव करेंगे। ऐसे में 15 मई को वृषभ संक्रांति मनाई जाएगी।

    एकदंत संकष्टी चतुर्थी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Ekdant Sankashti Chaturthi 2025 Date and Shubh Muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 16 मई को सुबह 04 बजकर 02 मिनट से शुरू होगी और 17 मई को सुबह 05 बजकर 13 मिनट पर तिथि खत्म होगी। इस प्रकार से 16 मई को एकदंत संकष्टी चतुर्थी को मनाई जाएगी।  

    यह भी पढ़ें: Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा पर करें मां तुलसी की पूजा, आर्थिक मुश्किलें होंगी दूर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।