Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekly Vrat Tyohar 28 April To 4 May 2025: कब है अक्षय तृतीया और विनायक चतुर्थी? जानें व्रत की सही डेट

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 02:12 PM (IST)

    सनातन धर्म में वैशाख माह को महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में रोजाना भक्त भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करते हैं। अब वैशाख माह के नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में आइए पढ़ते हैं इस सप्ताह के व्रत और त्योहार (Weekly Vrat Tyohar 2025) की लिस्ट।

    Hero Image
    इस सप्ताह के व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट (Pic Credit-Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। जल्द ही वैशाख माह के नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है। धार्मिक दृष्टि से वैशाख माह के इस सप्ताह को बेहद खास माना जा रहा है। इस सप्ताह में परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया समेत आदि व्रत और पर्व मनाए जाएंगे, जिनका विशेष महत्व है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि इस सप्ताह के    व्रत-त्योहारों (Weekly Vrat Tyohar 2025) की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब है परशुराम जयंती 2025 (Parshuram Jayanti 2025 Date)

    धार्मिक मान्यता की मानें तो भगवान परशुराम का अवतार प्रदोष काल में हुआ है। इसी वजह से वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन प्रदोष काल में भगवान परशुराम की पूजा करने का विधान है। इस प्रकार से परशुराम जयंती को 29 अप्रैल को मनाई जाएगी। इसी दिन मासिक कार्तिगाई का पर्व भी है।

    यह भी पढ़ें: परशुराम जन्मोत्सव… लक्ष्मण को अपने गुस्से से डरा रहे थे परशुराम, जानिए फिर कैसे हुआ क्रोध शांत

     

    अक्षय तृतीया 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2025 Date And Shubh Muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर होगा। इस प्रकार से 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी।  

    विनायक चतुर्थी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2025 Date and Shubh Muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की शुरुआत 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगी और अगले दिन यानी 1 मई को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर तिथि खत्म होगी। इस प्रकार से विनायक चतुर्थी 1 मई को मनाई जाएगी।

    कब है सूरदास जयंती? (Surdas Jayanti 2025 Date and Time)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर सूरदास जयंती मनाई जाती है। इस तिथि की शुरुआत 01 मई को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 02 मई को सुबह 09 बजकर 13 मिनट पर होगा। इस प्रकार से 02 मई को सूरदास जयंती मनाई जाएगी।

    गंगा सप्तमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त  (Ganga Saptami 2025 Date and Shubh muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरुआत 03 मई को सुबह 07 बजकर 51 मिनट होगा। वहीं, इस तिथि का समापन 04 मई को सुबह 04 बजकर 18 मिनट पर होगा। ऐसे में गंगा सप्तमी का पर्व 03 मई को मनाया जाएगा।  

    यह भी पढ़ें: Parashurama Jayanti 2025: परशुराम जयंती की डेट को लेकर न हों कन्फ्यूज, एक क्लिक में देखें सही तारीख

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।