इन गलतियों से नाराज हो सकते हैं विघ्नहर्ता, जानें Vinayak Chaturthi के दिन क्या करें और क्या न करें?
वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल की चतुर्थी तिथि पर विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) का पर्व मनाया जाता है। इस दिन घर और मंदिरों में भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना होती है। साथ ही अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान किया जाता है। इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने के लिए चतुर्थी तिथि को शुभ माना जाता है। सनातन धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक को करने से पहले से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सर्वप्रथम भगवान गणेश की उपासना करने से सभी काम सफल होते हैं। वहीं, भगवान गणेश को चतुर्थी तिथि की समर्पित है।
इस तिथि पर भक्त विधिपूर्वक गणपति बप्पा की पूजा करते हैं। साथ ही विघ्नहर्ता की कृपा प्राप्ति के लिए विशेष चीजों का दान भी करते हैं। इससे साधक को जीवन में किसी भी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसा माना जाता है कि विनायक चतुर्थी के दिन कुछ गलतियों को करने से भगवान गणेश नाराज हो सकते हैं और जीवन में कई समस्या आ सकती है, तो ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025 Niyam) के दिन क्या करें क्या न करें?
विनायक चतुर्थी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2025 Date and Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा और अगले दिन यानी 1 मई को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर तिथि खत्म होगी। ऐसे में विनायक चतुर्थी के पर्व को 1 मई को मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi पर पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, दूर हो जाएंगे सभी संकट
विनायक चतुर्थी के दिन क्या करें (What to do on the day of Vinayak Chaturthi 2025)
- विनायक चतुर्थी के दिन की शुरुआत देवी-देवता के ध्यान से करें।
- इस दिन सुबह जल्द उठें और स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें।
- विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें।
- मंत्र और गणेश चालीसा का पाठ करें।
- मोदक, फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं।
- जीवन में खुशियों के आगमन के लिए प्रभु से कामना करें।
- विशेष चीजों का दान गरीब लोगों में करें।
- तामसिक भोजन का सेवन करें।
विनायक संकष्टी चतुर्थी के दिन क्या न करें (What not to do on the day of Vinayak Chaturthi 2025)
- विनायक चतुर्थी के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़ें न पहनें।
- इसके अलावा तामसिक चीजों का सेवन न करें।
- विनायक चतुर्थी के दिन किसी से वाद-विवाद भी न करें।
- किसी के बारे में मन में गलत न सोचें।
- घर और मंदिर को भूलकर गंदा न रखें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, देवी-देवता का वास साफ-सफाई वाली जगह पर ही होता है।
यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2025: वैशाख में कब है विनायक चतुर्थी? अभी नोट करें डेट और शुभ मुहूर्त
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।