Weekly Vrat Tyohar 20 To 26 jan 2025: कब है षटतिला एकादशी और कालाष्टमी? नोट करें व्रत-त्योहार की डेट
पंचांग के अनुसार माघ माह (Magh Month 2025) की शुरुआत 14 जनवरी से हुई है। वहीं इसका समापन अगले महीने यानी 12 फरवरी को होगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार (Weekly Vrat Tyohar 2025) मनाए जाएंगे जिनका विशेष महत्व है। इस सप्ताह में षटतिला एकादशी व्रत भी किया जाएगा। इस व्रत को करने से पापों से छुटकारा मिलता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। First Week 2025 Festival List: माघ के महीने में गंगा स्नान करने का विधान है। इससे व्यक्ति को शुभ फल मिलता है। साथ ही जीवन में आ रहे दुख और संकट दूर होते हैं। जनवरी के चौथे सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। इस सप्ताह में कई व्रत और पर्व पड़ रहे हैं। जैसे- मासिक कालाष्टमी और षटतिला एकादशी समेत आदि।
सनातन शास्त्रों में इन सभी पर्व का विशेष महत्व देखने को मिलता है। षटतिला एकादशी पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना विधिपूर्वक की जाती है। साथ ही खास चीजों का दान भी करना चाहिए। इससे अन्न और धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं। ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि 20 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक मनाए जाने वाले व्रत-त्योहारों (Weekly Vrat Tyohar 2025) की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।
मासिक कालाष्टमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Masik Kalashtami 2025 Date and Shubh Muhurat)
हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 21 जनवरी को दोपहर में 12 बजकर 39 मिनट से होगी। वहीं, तिथि का समापन अगले दिन यानी 22 जनवरी को दोपहर में 03 बजकर 18 मिनट पर होगा। ऐसे में 21 जनवरी को कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Shattila Ekadashi 2025 Date: 24 या 25 जनवरी, कब है षटतिला एकादशी? यहां जानें सही डेट और पूजा टाइम
षटतिला एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Shattila Ekadashi 2025 Date 2025 Shubh Muhurat)
हर महीने में कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर व्रत किया जाता है। इस व्रत को करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है।
इस तिथि की शुरुआत 24 जनवरी को शाम को 07 बजकर 25 मिनट पर हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 25 जनवरी को रात 08 बजकर 31 मिनट पर होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि का अधिक महत्व है। ऐसे में 25 जनवरी को षटतिला एकादशी मनाई जाएगी।
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 26 मिनट से 06 बजकर 19 मिनट तक
विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 21 मिनट से 03 बजकर 03 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 52 मिनट से 06 बजकर 19 मिनट तक
यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या पर क्या है मौन व्रत रखने की वजह? मिलते हैं ये आध्यत्मिक लाभ
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।