Vyomika: विंग कमांडर व्योमिका का जैसा नाम वैसा काम, उनके मूलांक से जानिए उनकी पर्सनालिटी
ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से व्यक्ति के नाम का काफी महत्व माना गया है। अगर ज्योतिषीय सलाह के अनुसार व्यक्ति का नाम रखा जाए तो इससे उसको जीवन में लाभ मिल सकता है। आज हम आपको व्योमिका (Vyomika) नाम का अर्थ बताने जा रहे हैं। साथ ही जानते हैं कि इस नाम का संबंध किस मूलांक से है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर (Wing Commander), व्योमिका सिंह सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने 7 मई 2025 को हुए ऐतिहासिक 'ऑपरेशन सिंदूर' की आधिकारिक जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा दी, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई थी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अगुवाई में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी भी शामिल थीं। आज हम आपको व्योमिका नाम का अर्थ और उनकी पर्सनालिटी के बारे में बताने जा रहे हैं।
व्योमिका का अर्थ
व्योम का अर्थ है आकाश, वहीं व्योमिका का अर्थ माना जाता है आकाश की बेटी" या "आकाश से संबंधित। इस प्रकार विंग कमांडर व्योमिका सिंह अपने नाम को पूरी तरह से सार्थक कर रही हैं।
क्या होता है मूलांक
साथ ही इस नाम का संबंध मूलांक 6 से माना गया है। अगर व्योमिका नाम के अंग्रेजी के सभी अल्फाबेट के नंबरों को आपस में जोड़ा जाए, तो अंत में 33 अंक प्राप्त होगा, जिसका संबंध मूलांक 6 से ही है। इस मूलांक के स्वामी ग्रह शुक्र हैं और इस मूलांक को मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
यह भी पढ़ें - Numerology: जिंदगी में खूब तरक्की करते हैं इन 2 मूलांक के लोग, नहीं होती धन की कोई कमी
होती है ये खासियत
अंक ज्योतिष में बताया गया है कि जिन लोगों को मूलांक 6 होता है, उसमें अद्भुत गुण पाए जाते हैं। यह लोग बहुत ही जिम्मेदार और ईमानदार होते हैं। साथ ही यह लोग सुरक्षा, संतुलन, सहानुभूति और मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने वाले होते हैं। ये लोग देखने में सुंदर एवं प्रभावशाली होते हैं और इन लोगों को दीर्घायु और अच्छे स्वस्थ का आशीर्वाद मिलता है।
(Picture Credit: Freepik)
कैसा होता है स्वभाव
मूलांक 6 के लोग बहुत भावुक होते हैं और यह अपने रिश्ते को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं। इस मूलांक के लोग हमेशा दूसरों खासकर दोस्तों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। साथ ही यह लोग हंसमुख भी होते हैं। जब भी इन्हें कोई जिम्मेदारी दी जाती है, तो उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हैं।
यह भी पढ़ें - Numerology: जीवन में आई हर मुसीबत का डटकर सामना करते हैं इस मूलांक के लोग, होती हैं ये कमियां
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।