Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology: जीवन में आई हर मुसीबत का डटकर सामना करते हैं इस मूलांक के लोग, होती हैं ये कमियां

    अंक ज्योतिष में कुल 1 से लेकर 9 तक मूलांक बताए गए हैं जिसमें हर मूलांक का संबंध एक खास ग्रह से होता है। मूलांक के स्वामी ग्रह का प्रभाव व्यक्ति के व्यक्तित्व प्रेम जीवन और करियर पर भी पड़ता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन-सा मूलांक जीवन में हर मुसीबत का डटकर सामना करता है।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Tue, 06 May 2025 04:52 PM (IST)
    Hero Image
    Numerology Predictions for Mulank 1 (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। व्यक्ति की जन्म की तारीख के अंकों को आपस में जोड़ने पर मूलांक प्राप्त होता है। हर मूलांक में कोई-न-कोई खासियत भी पाई जाती है। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे मूलांक (Today Numerology prediction) की जो बहुत ही साहसी और मेहनती होते हैं। साथ ही इस मूलांक के जातक जीवन में खूब तरक्की भी करते हैं। चलिए जानते हैं उस मूलांक के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलती है सूर्य देव की कृपा

    अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 1, 10, 19, या 28 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 1 (Mulank 1) होता है। इस मूलांक के स्वामी ग्रह सूर्य हैं। सूर्य देव जीवन शक्ति का प्रतीक हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि मूलांक 1 के जातककों को जीवन में संकट का सामना करना पड़ता है, ले्किन यह परिस्थिति से खबराते नहीं है। 

    होती है ये खासियत

    इस मूलांक की खास बात ये है कि ये लोग जीवन में आई चुनौतियों से घबराकर भागने के स्थान पर उनका डटकर सामना करते हैं। इसी के साथ ये लोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और बड़ी जिम्मेदारी से नहीं घबराते। इनमें अपने कार्या के प्रति ईमानदारी होती है। साथ ही मूलांक 1 के जातक दृढ़ निश्चयी और सृजनशील होते हैं। इतना ही नहीं, इन लोगों में नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता पाई जाती है।

    यह भी पढ़ें - Shukra Gochar 2025: शुक्र मेष राशि में करेंगे परिवर्तन, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

    होती हैं ये कमियां

    मूलांक 1 के जातक कुछ हद तक जिद्दी और अहंकारी भी होते हैं। ये किसी से बहुत प्रेम भी करते हैं, तो उसे अच्छे से प्रकट नहीं कर पाते, जिससे सामने वाले को प्यार की कमी महसूस होती है। इस मूलांक में थोड़ा-सा स्वार्थ का भाव भी पाया जाता है और अधिकतर कार्य यह अपने स्वार्थ को ध्यान में रखकर ही करते हैं।

    यह भी पढ़ें - Numerology: जिंदगी में खूब तरक्की करते हैं इन 2 मूलांक के लोग, नहीं होती धन की कोई कमी

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।