Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vinayaka Chaturthi 2023: विनायक चतुर्थी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, सभी संकटों से मिलेगी निजात

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 12:43 PM (IST)

    धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को सभी संकटों से निजात मिलती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। अतः साधक श्रद्धाभाव से ...और पढ़ें

    Vinayaka Chaturthi 2023: विनायक चतुर्थी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप
    Zodiac Wheel

    वार्षिक राशिफल 2026

    जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।

    अभी पढ़ें

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली | Vinayaka Chaturthi 2023: हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। तदनुसार, इस वर्ष 16 दिसंबर को मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत-उपवास रखा जाता है। धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को सभी संकटों से निजात मिलती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। अतः साधक श्रद्धाभाव से भगवान गणेश की पूजा करते हैं। अगर आप भी अपने जीवन में व्याप्त दुख और संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी पर विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय राशि अनुसार मंत्र जाप करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    यह भी पढ़ें: इन 3 मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं सभी दुख और संताप

    राशि अनुसार मंत्र जाप

    • मेष राशि के जातक विनायक चतुर्थी के दिन विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय 'ॐ विनायकाय नमः' मंत्र का एक माला जाप करें।
    • वृषभ राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर भक्ति भाव से भगवान गणेश की सेवा करें। साथ ही पूजा के समय 'ॐ सुमुखाय नमः' मंत्र का एक माला जाप करें।
    • मिथुन राशि के स्वामी बुध देव हैं और आराध्य भगवान गणेश हैं। अतः मिथुन राशि के जातक स्नान-ध्यान कर विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय 'ॐ महागणपतये नमः' मंत्र का कम से कम 5 माला जाप करें।
    • कर्क राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर मनोवांछित फल की प्राप्ति हेतु पूजा के समय 'ॐ हेरम्बाय नमः' मंत्र का जाप करें।
    • सिंह राशि के जातक शुभ कार्यों में सिद्धि प्राप्ति हेतु विनायक चतुर्थी पर 'ॐ विघ्नहर्त्रे नमः' मंत्र का एक माला जाप करें।
    • कन्या राशि के स्वामी बुध देव हैं और आराध्य भगवान गणेश हैं। अतः कन्या राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर उपवास रखें। साथ ही भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजा करें। इस समय 'ॐ मोदकप्रियाय नमः' मंत्र का जाप अवश्य करें।
    • तुला राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर गजानन की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय 'ॐ महेशाय नमः' मंत्र का कम से कम 1 माला जाप करें।
    • वृश्चिक राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश को दूर्वा और मोदक अर्पित कर पूजा करें। साथ ही पूजा के समय 'ॐ अपराजिते नमः' मंत्र का जाप करें।
    • धनु राशि के जातक सुख और सौभाग्य में वृद्धि हेतु विनायक चतुर्थी पर 'ॐ शीघ्रकारिणे नमः' मंत्र का जाप करें।
    • मकर राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करें। साथ ही पूजा के समय 'ॐ शाश्वताय नमः' मंत्र का जाप करें।
    • कुंभ राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर स्नान-ध्यान कर विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय ॐ ऐश्वर्यकारणाय नमः' मंत्र का जाप करें।
    • मीन राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश को हल्दी, दूर्वा और मोदक अवश्य अर्पित करें। साथ ही पूजा के दौरान 'ॐ श्रीपतये नमः' मंत्र का जाप करें।

    यह भी पढ़ें: जानें, कब, कहां, कैसे और क्यों की जाती है पंचक्रोशी यात्रा और क्या है इसकी पौराणिक कथा?

    डिस्क्लेमर- ''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी