Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत के दिन इन मूलांकों को शुभ फल होगी प्राप्ति, फॉलो करें ये टिप्स

    Updated: Mon, 26 May 2025 09:50 AM (IST)

    अंक ज्योतिष (Mulank 4 and 8 Jyotish) और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा के अनुसार 26 मई का दिन मूलांक 4 और 8 के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। साथ ही आज वट सावित्री व्रत किया जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसा रहने वाला है इन दोनों मूलांकों का दिन।

    Hero Image
    Today Numerology Prediction: कैसा रहेगा सोमवार का दिन? (Pic Credit- Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 26 मई को वट सावित्री व्रत किया जा रहा है। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं करती हैं। सनातन धर्म में इस पर्व का बेहद खास महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, वट सावित्री व्रत को विधिपूर्वक करने से पति को लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है। साथ ही जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिष गणना के अनुसार, वट सावित्री व्रत (26 May 2025 Numerology Prediction) के दिन मूलांक 4 और 8 के जातकों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। मूलांक 4 के स्वामी राहु ग्रह और मूलांक 8 के स्वामी शनिदेव हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्यक्ति का मूलांक ग्रह एवं नक्षत्रों की चाल और व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर तय किया जाता है। ऐसे में आइए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं इन दोनों मूलांक को कौन-से काम करने से बचना चाहिए।

    (Pic Credit- Freepik)

    इन बातों का रखें ध्यान

    • अपनी उपलब्धि को साकार करने के लिए अपनी ऊर्जा का उपयोग करें।
    • स्वास्थ्य संतुलन बनाए रखें, क्योंकि यह एक गतिशील दिन है
    • कार्यस्थल और परिवार के साथ काम और पैसे के बारे में योजना बनाए और चर्चा करें।
    • अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए ऊर्जा का उपयोग करें।
    • आज सोमवती अमावस्या है, तो ऐसे में अपने पूर्वजों से जुड़ें और सभी आशीर्वाद और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करें।

    यह भी पढ़ें: Vat Savitri Vrat 2025: आज है वट सावित्री व्रत, इस विधि से करें पूजा, नोट करें भोग, मंत्र से लेकर सबकुछ

    इन कार्यों से बनाएं दूरी

    • बहुत अधिक पैसे के पीछे भागना।
    • खुद को अलग-थलग महसूस करना।
    • बहुत अधिक गैजेटिंग करना।

    आज कुछ देर के लिए बिना रुके इसका जाप करें - ''मैं योग्य हूं, मैं अपने लक्ष्य प्राप्त करने का हकदार हूं।''

    पूजा के दौरान करें इन मंत्रों का जप

    • ॐ गं गणपतये नमः
    • ओम नमो भगवते वासुदेवाय।
    • ॐ नमः शिवाय
    • ॐ हुं हनुमते नमः
    • पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें।  

    वट सावित्री व्रत की पूजा में करें इन मंत्रों का जप

    • ॐ अं वासुदेवाय नम:
    • ॐ आं संकर्षणाय नम:
    • ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:
    • ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:
    • ॐ नारायणाय नम:
    • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
    • ॐ विष्णवे नम:

    यह भी पढ़ें: Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत पर करें इस कथा का पाठ, तभी पूजा मानी जाएगी पूरी

    comedy show banner