Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishakh Amavasya पर तर्पण के समय करें इस चालीसा का पाठ, पितृ दोष से मिलेगी निजात

    वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya 2025 Yoga) पर सर्वार्थ सिद्धि योग समेत कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में पितरों का तर्पण एवं पिंडदान करने से व्यक्ति पर पितरों की कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से आयु और सौभाग्य में वृद्धि होगी। वैशाख अमावस्या पर महादेव की पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलेगी।

    By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Wed, 16 Apr 2025 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    Vaishakh Amavasya 2025: कैसे करें महादेव को प्रसन्न?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, रविवार 27 अप्रैल को वैशाख अमावस्या है। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में साधक गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान करते हैं। इसके बाद देवों के देव महादेव की पूजा करते हैं। साथ ही दान-पुण्य करते हैं। भगवान शिव की पूजा करने से जाने-अनजाने में किए गए सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमावस्या तिथि पर पितरों का तर्पण भी किया जाता है।  इस दिन पितरों का तर्पण एवं पिंडदान करने से तीन पीढ़ी के पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं, साधक पर पितरों की कृपा बरसती है। ज्योतिष भी पितृ दोष दूर करने के लिए अमावस्या तिथि पर पितरों की पूजा करने की सलाह देते हैं। अगर आप भी पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो वैशाख अमावस्या पर तर्पण के समय पितृ चालीसा का पाठ करें।  

    यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya पर सर्वार्थ सिद्धि योग समेत बन रहे हैं कई मंगलकारी योग, बनेंगे सारे बिगड़े काम

    पितृ चालीसा

    दोहा

    हे पितरेश्वर आपको दे दियो आशीर्वाद,

    चरण शीश नवा दियो रख दो सिर पर हाथ ।

    सबसे पहले गणपत पाछे घर का देव मनावा जी ।

    हे पितरेश्वर दया राखियो, करियो मन की चाया जी । ।

     

    चौपाई

     

    पितरेश्वर करो मार्ग उजागर, चरण रज की मुक्ति सागर ।

    परम उपकार पित्तरेश्वर कीन्हा, मनुष्य योणि में जन्म दीन्हा ।

    मातृ-पितृ देव मन जो भावे, सोई अमित जीवन फल पावे ।

    जै-जै-जै पित्तर जी साईं, पितृ ऋण बिन मुक्ति नाहिं ।

    चारों ओर प्रताप तुम्हारा, संकट में तेरा ही सहारा ।

    नारायण आधार सृष्टि का, पित्तरजी अंश उसी दृष्टि का ।

    प्रथम पूजन प्रभु आज्ञा सुनाते, भाग्य द्वार आप ही खुलवाते ।

    झुंझुनू में दरबार है साजे, सब देवों संग आप विराजे ।

    प्रसन्न होय मनवांछित फल दीन्हा, कुपित होय बुद्धि हर लीन्हा ।

    पित्तर महिमा सबसे न्यारी, जिसका गुण गावे नर नारी ।

    तीन मण्ड में आप बिराजे, बसु रुद्र आदित्य में साजे ।

    नाथ सकल संपदा तुम्हारी, मैं सेवक समेत सुत नारी ।

    छप्पन भोग नहीं हैं भाते, शुद्ध जल से ही तृप्त हो जाते ।

    तुम्हारे भजन परम हितकारी, छोटे बड़े सभी अधिकारी ।

    भानु उदय संग आप पुजावे, पांच अँजुलि जल रिझावे ।

    ध्वज पताका मण्ड पे है साजे, अखण्ड ज्योति में आप विराजे ।

    सदियों पुरानी ज्योति तुम्हारी, धन्य हुई जन्म भूमि हमारी ।

    शहीद हमारे यहाँ पुजाते, मातृ भक्ति संदेश सुनाते ।

    जगत पित्तरो सिद्धान्त हमारा, धर्म जाति का नहीं है नारा ।

    हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब पूजे पित्तर भाई ।

    हिन्दू वंश वृक्ष है हमारा, जान से ज्यादा हमको प्यारा ।

    गंगा ये मरुप्रदेश की, पितृ तर्पण अनिवार्य परिवेश की ।

    बन्धु छोड़ ना इनके चरणाँ, इन्हीं की कृपा से मिले प्रभु शरणा ।

    चौदस को जागरण करवाते, अमावस को हम धोक लगाते ।

    जात जडूला सभी मनाते, नान्दीमुख श्राद्ध सभी करवाते ।

    धन्य जन्म भूमि का वो फूल है, जिसे पितृ मण्डल की मिली धूल है ।

    श्री पित्तर जी भक्त हितकारी, सुन लीजे प्रभु अरज हमारी ।

    निशिदिन ध्यान धरे जो कोई, ता सम भक्त और नहीं कोई ।

    तुम अनाथ के नाथ सहाई, दीनन के हो तुम सदा सहाई ।

    चारिक वेद प्रभु के साखी, तुम भक्तन की लज्जा राखी ।

    नाम तुम्हारो लेत जो कोई, ता सम धन्य और नहीं कोई ।

    जो तुम्हारे नित पाँव पलोटत, नवों सिद्धि चरणा में लोटत ।

    सिद्धि तुम्हारी सब मंगलकारी, जो तुम पे जावे बलिहारी ।

    जो तुम्हारे चरणा चित्त लावे, ताकी मुक्ति अवसी हो जावे ।

    सत्य भजन तुम्हारो जो गावे, सो निश्चय चारों फल पावे ।

    तुमहिं देव कुलदेव हमारे, तुम्हीं गुरुदेव प्राण से प्यारे ।

    सत्य आस मन में जो होई, मनवांछित फल पावें सोई ।

    तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई, शेष सहस्र मुख सके न गाई ।

    मैं अति दीन मलीन दुखारी, करहुं कौन विधि विनय तुम्हारी ।

    अब पितर जी दया दीन पर कीजै, अपनी भक्ति शक्ति कछु दीजै ।

     

     दोहा

     

    पित्तरों को स्थान दो, तीरथ और स्वयं ग्राम ।

    श्रद्धा सुमन चढ़ें वहां, पूरण हो सब काम ।

    झुंझनू धाम विराजे हैं, पित्तर हमारे महान ।

    दर्शन से जीवन सफल हो, पूजे सकल जहान । ।

    जीवन सफल जो चाहिए, चले झुंझनू धाम ।

    पितृ चरण की धूल ले, हो जीवन सफल महान । ।

    यह भी पढ़ें: ऋषि मार्कंडेय ने इस मंदिर में की थी कई वर्षों तक तपस्या, खुले आसमान के नीचे है देवी की प्रतिमा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।