Tulsi Pujan Diwas 2024: तुलसी पूजन दिवस पर जरूर करें ये काम, इनसे बनाएं दूरी
हिंदू धर्म में तुलसी पूजन दिवस को बहुत ही शुभ माना जाता है। यह दिन पूरी तरह से माता तुलसी की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसा माना जाता हैं कि इस दिन व्रत करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। बता दें यह पर्व हर साल 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। तुलसी दिवस का दिन बेहद ही शुभ माना जाता है। यह दिन देवी तुलसी को समर्पित है। हिन्दू धर्म में इस दिन का बड़ा महत्व है। इस दिन व्रत रखने के साथ तुलसी के पौधे की विशेष पूजा होती है, जिससे अक्षय फलों की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के दिन तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। हर साल यह 25 दिसंबर को मनाया जाता है।
ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कई सारे नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करने से व्रत (Tulsi Pujan Diwas 2024) का पूरा फल मिलता है, तो चलिए यहां जानते हैं।
तुलसी पूजन दिवस पर इन बातों का रखें ध्यान (Tulsi Pujan Diwas 2024 Dos And Donts)
इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करें। इस दिन तामसिक चीजों से परहेज रखें। इस मौके पर धार्मिक कार्यों से जुड़ें। इस तिथि पर गंगा नदी में पवित्र स्नान करें। इस दिन तामसिक भोजन का सेवन करने से बचें। इस तिथि पर ब्राह्मणों या जरूरतमंदों को भोजन और कपड़ों का दान करें। इस दिन किसी के साथ विवाद न करें। इस दिन तुलसी पत्र तोड़ने से बचें। इस दिन ज्यादा से ज्यादा तीर्थ स्थलों पर जाएं और पूजा करें। इस दिन सात्विकता का पालन करें। इसके अलावा इस मौके पर झूठ, ईर्ष्या और लालच करने से बचें।
तुलसी माता को अशुद्ध हाथों से न छुएं। तुलसी मां के सामने घी का दीपक जलाएं। यदि संभव हो तो पूजा अनुष्ठान करते समय तुलसी माला धारण करें। पूजन करते समय प्लास्टिक के कंटेनर या बर्तन को इस्तेमाल करने से बचें।
यह भी पढ़ें: Rukmini Ashtami 2024 Date: इसलिए खास है रुक्मिणी अष्टमी का व्रत, यहां जानिए पूजा विधि से लेकर सभी जानकारी
तुलसी पूजन दिवस 2024? (Tulsi Pujan Divas Date And Time)
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल पौष मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि 24 दिसंबर, दिन मंगलवार को शाम 7 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का (Tulsi Pujan Divas Shubh Muhurat) समापन 25 दिसंबर, दिन बुधवार को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को ही मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Paush Kalashtami 2024: इन शुभ योग में मनाई जा रही है मासिक कालाष्टमी, नोट करें पूजन विधि
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।