सर्दियों में तुलसी को सूखने से बचाने के जादुई तरीके, अब कड़ाके की ठंड में भी हरा-भरा रहेगा आपका पौधा
तुलसी के पौधे को सर्दियों में सूखने से कैसे बचाएं? जानें सूखी टहनियों की कटाई कैसे की जाती है। साथ ही, इन छोटे-छोटे बदलावों को अपनाकर आप कड़ाके की ठंड ...और पढ़ें

तुलसी के पौधे को कैसे रखें हरा-भरा? (Image Source: AI-Generated)

वार्षिक राशिफल 2026
जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा केवल एक पौधा नहीं, बल्कि घर की सुख-समृद्धि और सकारात्मकता का आधार माना जाता है। लेकिन, जैसे ही सर्दियों की दस्तक होती है, तुलसी का मुरझाना या सूखना कई लोगों के लिए चिंता का विषय बन जाता है। कड़ाके की ठंड और पाला (Frost) इस संवेदनशील पौधे के लिए काफी भारी पड़ता है। अगर आप भी अपनी तुलसी को सूखने से बचाना चाहते हैं और उसे हमेशा घना देखना चाहते हैं, तो बागवानी के कुछ आसान नियम आपकी मदद कर सकते हैं।
क्या सूखी टहनियों को काटना सही है?
अक्सर लोग धार्मिक मान्यताओं के कारण तुलसी की कटाई-छंटाई करने से डरते हैं। लेकिन, सच तो यह है कि पौधे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सूखी टहनियों को हटाना बहुत जरूरी है। अगर आप सूखी शाखाओं को नहीं काटते, तो वे पौधे की बची-कुची ऊर्जा को सोखती रहती हैं। जब आप इन टहनियों को हटा देते हैं, तो वहां से नई और स्वस्थ शाखाएं निकलने लगती हैं, जिससे पौधा और भी घना हो जाता है।
सर्दियों में देखभाल के 5 सबसे जरूरी टिप्स:
पानी का सही नियम: सर्दियों में पौधों को कम पानी की जरूरत होती है। मिट्टी की ऊपरी परत जब तक पूरी तरह सूखी न दिखे, तब तक पानी न दें। ज्यादा नमी से जड़ें गल सकती हैं।
धूप का प्रबंधन: तुलसी को ऊर्जा के लिए भरपूर धूप की आवश्यकता होती है। कोशिश करें कि पौधे को दिनभर में कम से कम 4 से 6 घंटे की सीधी धूप मिले।
ठंड से सुरक्षा: रात की ओस और पाला तुलसी के पत्तों को काला कर देता है। इससे बचने के लिए रात में पौधे को किसी पतली सूती चुनरी या कपड़े से ढक दें।
मंजरी का मोह छोड़ें: तुलसी पर आने वाले बीज (मंजरी) पौधे की उम्र कम कर देते हैं। जैसे ही मंजरी सूखने लगे, उसे हटा देना चाहिए ताकि पौधे की ऊर्जा नई पत्तियों के विकास में लगे।
मिट्टी की गुड़ाई: हफ्ते में एक बार गमले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई जरूर करें। इससे जड़ों को हवा मिलती है और पौधा स्वस्थ रहता है। साथ ही महीने में एक बार जैविक खाद का उपयोग करें।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: बैंक बैलेंस बढ़ाएंगे घर के मुख्य द्वार पर लगे ये 4 जादुई पौधे, आज ही लाएं खुशहाली
यह भी पढ़ें- शाम को तुलसी के पास क्यों जलाते हैं दीपक? इस एक चूक से रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।