Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tulsi Mala Ke Niyam: तुलसी माला पहनकर बिल्कुल भी न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा शुभ फल

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 11:29 AM (IST)

    कुछ लोग सिर्फ शौक के लिए तुलसी माला धारण कर लेते हैं। ऐसे में अगर तुलसी माला से संबंधित नियमों का ध्यान न रखा जाए, तो इससे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यदि आप तुलसी माला से संबंधित कुछ नियमों का ध्यान रखते हैं, तो इससे आपको लक्ष्मी माता के साथ-साथ विष्णु जी की कृपा भी मिल सकती है। 

    Hero Image

    तुलसी माला पहनकर न करें ये गलतियां।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। तुलसी के पौधे की तरह ही तुलसी माला को भी हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना जाता है। तुलसी माला, तुलसी की लकड़ी से बनाई जाती है। अगर आप भी तुलसी माला धारण करने का मन बना रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें। ताकि आपको तुलसी माला धारण करने का पूरा लाभ मिल सके। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलते हैं ये लाभ

    अगर आप नियमों का ध्यान रखते हुए तुलसी माला धारण करते हैं, तो इससे आपको कई तरह के लाभ देखने को मिल सकते हैं। इससे जातक की आध्यात्मिकता का विकास होता है। कहा जाता है कि तुलसी की माला धारण करने वाले साधक पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और उसके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। साथ ही आपको सेहत पर भी इसके लाभ देखने को मिल सकते हैं।

    रखें इन बातों का ध्यान

    तुलसी माला धारण करने वाले व्यक्ति को शुद्धता और सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। साथ ही माला धारण करने वाले जातक को मांसाहार और शराब आदि के सेवन से दूर रहना चाहिए। वरना आपको इसे धारण करने का कोई लाभ नहीं मिलता।

    अगर आप किसी वजह से माला को उतार रहे हैं, तो इसे दोबारा धारण करने से पहले साफ पानी या गंगाजल से शुद्ध कर लेना चाहिए। अगर तुलसी माला धारण करते समय इन नियमों का ध्यान नहीं रखा जाता, तो इससे आपको बुरे परिणामों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे जीवन में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो जाती हैं।

    यह भी पढ़ें - Tulsi Puja Ke Niyam: इस दिन भूलकर भी स्पर्श न करें तुलसी, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

    Tulsi i

    इस दिन करें धारण

    तुलसी माला धारण करने के लिए प्रदोष काल को सबसे उत्तम समय माना गया है। इसके अलावा आप इसे सोमवार, गुरुवार या बुधवार के दिन भी पहन सकते हैं। लेकिन भूलकर भी रविवार या अमावस्या के दिन तुलसी माला को धारण नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही आप किसी जानकार ज्योतिषी की सलाह से भी शुभ मुहूर्त में इसे धारण कर सकते हैं। यदि आप स्नान करने के बाद भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करके तुलसी की माला धारण करते हैं, तो इससे आपको कई लाभ देखने को मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Tulsi Puja: मां तुलसी की इस सरल विधि से करें पूजा, सभी मुरादें होंगी पूरी, चमकेगी किस्मत

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।