Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tulsi Puja Ke Niyam: इस दिन भूलकर भी स्पर्श न करें तुलसी, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

    Updated: Fri, 02 May 2025 01:01 PM (IST)

    धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी (Tulsi Puja Ke Niyam) के पास सुबह और शाम दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है। साथ ही पौधे में जल देना चाहिए। शास्त्रों में बताया गया है कि कुछ दिन पौधे को छूने से बचना चाहिए।

    Hero Image
    भूलकर भी न करें तुलसी से जुड़ी ये गलतियां

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में तुलसी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। इस पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-शांति का वास होता है और जगत के पालनहार भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनातन शास्त्रों के अनुसार, कुछ दिन तुलसी (Tulsi Ke Niyam) में जल देना और छूने की मनाही है। ऐसा माना जाता है कि इस गलती को करने को मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और साधक को जीवन में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन-से दिन तुलसी के पौधे में नहीं छूना चाहिए?

    यह भी पढ़ें: Tulsi Puja Ke Niyam: तुलसी पूजा के इन नियमों का करें पालन, घर में सदैव रहेगा मां लक्ष्मी का वास

    तुलसी पूजा के नियम

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे को मंगलवार, रविवार और एकादशी के दिन नहीं छूना चाहिए। साथ ही पौधे में जल भी नहीं देना चाहिए, क्योंकि मां लक्ष्मी एकादशी का निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे में तुलसी में जल देने से मां लक्ष्मी का व्रत टूट सकता है और मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इसलिए एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल देने और पौधे को छूने की मनाही है। इस तरह की गलती को करने से घर में नकारात्मक शक्तियों का आगमन होता है।

    कैसे करें तुलसी की पूजा

    • रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के बाद देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करें।
    • तुलसी में जल अर्पित करें।
    • मां तुलसी को सिंदूर लगाएं और फूलमाला अर्पित करें।
    • देसी घी का दीपक जलाकर मां तुलसी की आरती करें।
    • तुलसी स्तोत्र पाठ और तुलसी चालीसा का पाठ करें।
    • फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं।

    ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

    अगर आप लंबे समय से जीवन में दुखों का सामना कर रहे हैं, तो रोजाना तुलसी की पूजा-अर्चना करें और दीपक जलाकर आरती करें। इस दौरान मां तुलसी से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से सभी दुख दूर होते हैं। साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

    मां तुलसी का पूजन मंत्र

    तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।

    धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।

    लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।

    तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।

    यह भी पढ़ें: Tulsi Ke Niyam: घर में लगाना चाहते हैं तुलसी का पौधा, तो पहले जान लें इससे जुड़े नियम

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।