Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dream Meaning: सांप से जुड़े सपने देखकर डर गए हैं आप, छिपा है बहुत ही खास संकेत

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 04:28 PM (IST)

    कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो व्यक्ति को डरा सकते हैं लेकिन स्वप्न शास्त्र की दृष्टि से ये सपने आपको एक खास संकेत भी देते हैं। ऐसा ही एक सपना सांप से भी जुड़ा है। सपने में सांप को देखकर डर लगना स्वाभाविक है। चलिए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र में सांप से जुड़े सपनों (Sapne me saap dekhna) को लेकर क्या कहा गया है।

    Hero Image
    Dream Meaning: सपने में सांप देखना (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। स्वप्न शास्त्र में ऐसे कई सपने बताए गए हैं, जिनके दिखने पर व्यक्ति को आने वाले जीवन में लाभ मिल सकता है, लेकिन वहीं कुछ सपने ऐसे भी हैं, जो जीवन में आने वाली परेशानियों की ओर इशारा करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपको सपने में सांप दिखाई देते हैं, तो इसका क्या मतलब हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर आएंगी खुशियां

    स्वप्न शास्त्र में सांप से जुड़े कुछ सपनों को शुभ माना जाता है। जैसे अगर किसी व्यक्ति को सपने में रंग-बिरंगे सांप दिखाई देते हैं, तो यह अच्छा माना जाता है। स्वप्न शास्त्र में इस सपने का अर्थ माना गया है कि आपके जीवन में जल्दी ही खुशियों का आगमन होने वाला है।

    (Picture Credit: Freepik)

    दूर होगी आपकी परेशानी

    अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को सांप पकड़ते हुए देखते हैं, तो इसे एक बहुत ही शुभ सपना माना गया है। स्वप्न शास्त्र में इस सपने का अर्थ माना गया है कि आने वाले समय में आपको कहीं से धन लाभ मिल सकता है। साथ ही यह सपना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि आपके जीवन से जल्द ही सारी परेशानियां दूर होने वाली हैं।

    यह भी पढ़ें - Swapna Shastra: सपने में पार्टनर को देखने से मिलते हैं ये संकेत, जानिए क्या है कहता स्वप्न शास्त्र

    ये होता है मतलब

    वहीं अगर किसी व्यक्ति को सपने में दो सांप एक साथ दिखाई देते हैं, तो इसका अर्थ यह माना जाता है कि आप जीवन में संतुलन बनाने में कामयाब रहेंगे। इस तरह का सपना व्यक्ति को यह भी संकेत देता है कि आपके मन में किसी बात को लेकर कोई-न-कोई उलझन चल रही है।

    हरे रंग का सांप दिखना

    अगर किसी व्यक्ति को सपने में पेड़ के ऊपर हरे रंग का सांप दिखाई देता है, तो स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब है कि आपको कहीं से धन लाभ होने वाला है। वहीं अगर सपने में सांप आपको काट रहा है और आप उसे पकड़कर उसका दांत तोड़ देते हैं, तो इसका अर्थ है कि आप शत्रुओं पर विजय पा लेंगे।

    यह भी पढ़ें - Swapna Shastra: किसी को न बताएं अपने ये सपने, वरना फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।