Swapna Shastra: सपने में पार्टनर को देखने से मिलते हैं ये संकेत, जानिए क्या है कहता स्वप्न शास्त्र
स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार सपने देखने से व्यक्ति को कई तरह संकेत जीवन में मिलते हैं। कुछ सपने शुभ होते हैं तो कुछ सपनों को अशुभ माना जाता है। अगर आपने सपने में पार्टनर को देखा है तो इससे कई तरह के संकेत मिलते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सपने में पार्टनर को देखने से कौन से संकेत मिलते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Girlfriend or Boyfriend Dream: सनातन धर्म में स्वप्न शास्त्र को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। इस शास्त्र की मदद से सभी सपनों (Auspicious signs in dreams) के अर्थ के बारे में जानकरी प्राप्त होती है। हर व्यक्ति सपने अवश्य देखता है, जो उसके जीवन से जुड़े हुए होते हैं।
क्या आपने कभी सपने में पार्टनर को देखा है? स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में पार्टनर को देखने से कई तरह के शुभ और अशुभ संकेत मिलते हैं, लेकिन इस निर्भर करता है कि सपने में पार्टनर (seeing boyfriend in dream) को किस अवस्था में देखा है। ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि पार्टनर को सपने में देखने क्या अर्थ है।
पार्टनर का मिल सकता है प्यार
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में पार्टनर को मुस्कुराता देखना बेहद अच्छा माना जाता है। इस सपने का अर्थ है कि आपको जीवन में पार्टनर का प्यार मिलने वाला है और जल्द ही आपका रिश्ता पक्का हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Dream Astrology: अमीर बनने से पहले जरूर दिखते हैं ये सपने, साल 2025 से पहले बदलेगी फूटी किस्मत
हो सकता है ब्रेकअप
अगर आपको पार्टनर सपने में धोखा देता है, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस सपने से आपका ब्रेकअप होने के संकेत मिलते हैं। ऐसे में आपको पार्टनर से सतर्क रहने की जरूरत है और किसी पर अधिक विश्वास करने से बचना चाहिए।
लव लाइफ में आ सकती है समस्या
सपने में पार्टनर के संग वाद-विवाद करना शुभ नहीं माना जाता है। इस सपने का अर्थ यह है कि लव लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पार्टनर के नाराज होने के संकेत
सपने में पार्टनर को रोते हुए देखने अच्छा नहीं माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस सपने से पार्टनर के नाराज होने के संकेत मिलते हैं। ऐसे में आपको पार्टनर के संग सतर्क रहने की आवश्यकता है।
जल्द ही मुलाकात का बनेगा प्लान
सपने में पार्टनर को मिठाई खाते हुए देखना शुभ माना जाता है। इस सपने से लव लाइफ शानदार होने के संकेत मिलते हैं और पार्टनर से जल्द ही मुलाकात का प्लान बन सकता है। साथ ही रिश्ते मजबूत होने के संकेत मिलते हैं।
रिश्ता हो सकता है मजबूत
इसके अलावा सपने में पार्टनर को लाल रंग के कपड़े में देखना शुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह के सपने देखने से पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत हो सकता है और पार्टनर आपका जीवनसाथी बन सकता है।
यह भी पढ़ें: Swapna Shastra: सबसे ज्यादा शुभ माने गए हैं ये सपने, खोल देते हैं किस्मत का ताला
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।