Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swapna Shastra: किसी को न बताएं अपने ये सपने, वरना फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

    स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति द्वारा देखे गए कुछ सपने बहुत ही शुभ माने गए हैं। वहीं कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जिन्हें लेकर स्वप्न शास्त्र में यह कहा गया है कि इन्हें किसी को नहीं बताना चाहिए चाहे वह आपका कितना ही खास क्यों न हो। क्योंकि ऐसा करने पर हमें फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Fri, 07 Feb 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    Swapna Shastra किस सपनों को बताने से हो सकता है नुकसान (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। व्यक्ति को कई तरह के सपने आते हैं, जिनका जिक्र वह दूसरों के सामने भी कर देते हैं। लेकिन स्वप्न शास्त्र (Dream Meaning) में कुछ सपनों के बारे में यह कहा गया है कि इनके बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए, वरना इससे आपकी उन्नति में बाधा उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में इन सपनों को गुप्त रखने में ही भलाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूलकर भी न करें जिक्र

    स्वप्न शास्त्र में यह माना गया है कि अगर किसी प्रकार का धन लाभ, कीमती आभूषण या आर्थिक समृद्धि से जुड़ा सपना देखते हैं, तो इसे किसी को भी नहीं बताना चाहिए। वहीं अगर आप सपने में चांदी से भरा कलश देखते हैं, तो यह बहुत शुभ माना जाता है। इस सपने को किसी को बताने से इसका लाभ कम हो सकता है।  

    (Picture Credit: Freepik)

    न बताएं ये सपने

    अगर आप सपने में किसी दुर्घटना, बीमारी या कोई अन्य घटना देखते हैं, तो इसका जिक्र भी किसी से नहीं करना चाहिए। वहीं अगर आप सपने में किसी करीबी की मृत्यु देखते हैं, तो यह सपना उस व्यक्ति की उम्र में वृद्धि की और इशारा करता है। स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि इस सपने के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Shani Gochar 2025: शनि मीन राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों के जीवन में आ सकती है समस्या

    (Picture Credit: Freepik)

    हो सकता है नुकसान

    अगर आप सपने में फूलों का बगीचा या कोई हरी-भरी और खूबसूरत जगह देखते हैं, तो यह काफी शुभ सपना जाता है। यह सपना आपको किसी बड़ी खुशखबरी के मिलने की ओर संकेत करता है। ऐसे में अगर आप इस सपने के बारे में किसी को बताते हैं, तो इस सपने से मिलने वाला लाभ कम हो सकता है। इसी के साथ सपने में भगवान के दर्शन होना भी एक शुभ सपना है, जिसके बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Ganga Snan: क्या गंगा में स्नान से धुल जाते हैं सारे पाप, जानिए क्या कहते हैं शास्त्र

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।