Shani Gochar 2025: शनि मीन राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों के जीवन में आ सकती है समस्या
ज्योतिषियों के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में शनि मजबूत होने से काम के सेक्टर में सफलता हासिल होती है। ऐसा माना जाता है कि जिस पर शनि देव की कृपा रहती है। वो कम समय में अमीर बन जाता है और जीवन में सफलता के रास्ते खुलते हैं। वहीं शनि देव के राशि परिवर्तन (Shani Gochar 2025) कुछ राशियों को अशुभ फल की प्राप्ति होगी।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Meen Rashi mein Shani Gochar 2025: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, अगले महीने यानी मार्च में न्याय के देवता शनिदेव राशि परिवर्तन (shani rashi Parivartan 2025) करने वाले हैं। इसका शुभ और अशुभ प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ेगा। 2 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें शनि गोचर से कई परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है।
धार्मिक मान्यता है कि शनिदेव अच्छे कर्म करने वाले व्यक्ति को शुभ फल प्रदान करते हैं। वहीं, बुरे कर्म करने वाले व्यक्ति को शनिदेव दंड देते हैं। ऐसे में ज्योतिष बुरे प्रभाव से बचने और शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उपाय करने की सलाह देते हैं। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि शनि गोचर से किन राशि (Shani Gochar 2025 effects) के जातकों को जीवन में मुसीबतों का सामान करना पड़ सकता है?
शनिदेव कब करेंगे राशि परिवर्तन?
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर 29 मार्च को रात 10 बजकर 07 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे।
यह भी पढ़ें: Budh Gochar 2025: 11 फरवरी से इन राशियों का दौड़ेगा कारोबार, चमक उठेगा सोया भाग्य
मेष (Aries)
होली के बाद शनिदेव के राशि परिवर्तन का प्रभाव मेष राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा। इस राशि के जातकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रुके हुए काम पूरे नहीं होंगे, जिसकी वजह से मन परेशान रहेगा। साथ ही मानसिक तनाव बना रहेगा। धन से जुड़ी समस्या अधिक समय तक बनी रहेगी।
सिंह (Aries)
इसके अलावा सिंह राशि के जातकों पर भी शनि गोचर का बुरा प्रभाव पड़ेगा। आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही शनि की ढैय्या की शुरुआत होगी। मनचाही जॉब पाने के लिए अधिक लगेगा। ऐसे में निराश न हो। इसके अलावा मानसिक तनाव भी बना रहेगा।
शनि की ढैय्या के उपाय
- अगर आप शनि की ढैय्या का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में शनि देव की पूजा के द्वारा साढ़ेसाती के प्रभाव को कम किया जा सकता है। शनिवार के दिन शनिदेव और हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें। साथ ही काले तिल का दान करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से शनि देव की कृपा दृष्टि व्यक्ति के ऊपर बनी रहती है और शनि की ढैय्या खत्म होती है।
- शनि की ढैय्या के बुरे प्रभाव को खत्म करने के लिए घर के मेन गेट पर काले घोड़े की नाल लगाएं। माना जाता है कि इस टोटके को करने से शनि की ढैय्या खत्म होती है और घर में नकारात्मक शक्ति का आगमन नहीं होता है। साथ ही दरिद्रता का नाश होता है।
यह भी पढ़ें: Chandra Gochar 2025: फरवरी में इन राशियों पर बरसेगी चंद्र देव की कृपा, कारोबार में होगी वृद्धि
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।