Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grah Gochar 2025: फरवरी महीने में इन राशियों की बदलेगी फूटी किस्मत, बनेंगे सारे बिगड़े काम

    फरवरी महीने (Grah Gochar February 2025) में ग्रहों के राजकुमार बुध देव कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में सूर्य देव 26 फरवरी तक रहेंगे। इसके अगले दिन यानी 27 फरवरी को बुध देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। बुध देव की कृपा कन्या राशि के जातकों पर हमेशा बरसती है। भगवान गणेश की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है।

    By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 30 Jan 2025 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    Grah Gochar 2025: इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Grah Gochar 2025 Horoscope: फरवरी का महीना कई राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस महीने में कई ग्रह अपनी चाल और स्थिति बदलेंगे। इससे राशि चक्र की सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। कई राशि के जातकों को करियर में मनमुताबिक सफलता मिलेगी। वहीं, कई राशि के जातकों के सभी बिगड़े काम बन जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडित हर्षित शर्मा जी की मानें तो आत्मा के कारक सूर्य देव और ग्रहों के राजकुमार बुध देव फरवरी महीने (February Grah Gochar 2025) में राशि परिवर्तन करेंगे। दोनों ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेंगे। सूर्य और बुध देव के राशि परिवर्तन से किन राशियों को लाभ होगा। आइए, पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं-  

    यह भी पढ़ें: 2 राशियों पर हमेशा बरसती है भगवान विष्णु की कृपा, धन की नहीं रहती है कमी

    बुध गोचर 2025

    बुद्धि और मस्तिष्क के देवता बुद्ध कुंभ में गोचर करने जा रहे हैं। यह गोचर दोपहर 12:45 पर कुंभ राशि में होगा। कुंभ राशि के जातकों के लिए गोचर अत्यधिक लाभदायक रहने वाला है। जातक व्यापार-व्यवसाय में लाभ अर्जित करेंगे। बहुत समय से रुके हुए कार्य इस अवधि में पूर्ण होंगे जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता प्राप्त होगी। इस अवधि में जातक विदेश भ्रमण कर सकते हैं। जातक का मस्तिष्क सकारात्मक रूप से तीव्र रहेगा। प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आने से लाभ मिलेगा। बुधवार के दिन गणेश स्तोत्र का पाठ करें और गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।

    बुध राशि परिवर्तन 2025

    यह गोचर मीन राशि के जातकों के लिए प्रतिकूल फल देने वाला रहेगा। निराशा और भयनुमा वातावरण उत्पन्न हो सकता है, जिससे मानसिक अवसाद का सामना करना पड़ सकता है। जातक को इस अवधि में अत्यधिक मेहनत करने के बावजूद भी परिणाम नहीं मिलेंगे। सलाह दी जाती है कि जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें और किसी को भी वाणी के द्वारा अपशब्द ना कहें। इस समय को धैर्य पूर्वक व्यतीत करें।

    सूर्य राशि परिवर्तन 2025

    वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनि देवता को सूर्य का पुत्र माना गया है। यह गोचर कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ प्रभाव देने वाला रहेगा, जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है। जातक राजनेताओं और प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आ सकते हैं। सरकारी काम इस गोचर के दौरान पूर्ण हो सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से अगर देखा जाए, तो यह गोचर अच्छा नहीं है।

    जातक को व्यापार में नुकसान हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतनी होगी अन्यथा इस गोचर के दौरान बीमार रह सकते हैं। जातक को यह भी सलाह दी जाती है कि कोई भी गलत प्रवृत्ति वाला कार्य न करें अन्यथा अपयश का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में जातक को सूर्य नमस्कार और सूर्य को तांबे के बर्तन में गुड़ मिलाकर जल से अर्घ्य देना चाहिए। सूर्य से अपने उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

    शनि अस्त 2025

    दिनांक 2 फरवरी 2025 को न्याय के देवता शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं। यह गोचर प्रातः 8:45 पर होगा। इस नक्षत्र गोचर का प्रभाव मीन राशि पर अधिक पड़ेगा। मीन राशि के जातक इस अवधि के दौरान लोहे की वस्तु से सतर्क रहें, गाड़ी आदि से दुर्घटना होने का भी योग है। सलाह दी जाती है कि इस अवधि में भ्रमण करने से बचें, यात्रा को टालें, इस अवधि में कोई पुराना रोग उभर सकता है। अकारण ही पैरों में अत्यधिक दर्द का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान कुत्ते से भी सतर्क रहें। नियमित रूप से शनि चालीसा का पाठ करें।

    यह भी पढ़ें: माघ महीने में इन राशियों की चमकेगी फूटी किस्मत, बनेंगे सारे बिगड़े काम

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।